{"_id":"696fd92e028d01e3a90b7c18","slug":"the-dog-that-circled-delhi-has-now-been-brought-to-noida-hospital-bijnor-news-c-27-1-bij1007-170463-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दिल्ली से अब नोएडा अस्पताल लाया गया परिक्रमा करने वाला कुत्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दिल्ली से अब नोएडा अस्पताल लाया गया परिक्रमा करने वाला कुत्ता
विज्ञापन
विज्ञापन
- कमजोरी के चलते नहीं हो सकी एमआरआई, आईसीयू से बाहर निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी
नगीना। क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में स्थित नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में परिक्रमा करने वाले कुत्ते को इलाज के लिए अब दिल्ली से नोएडा लाया गया है। चिकित्सक का दावा है कि कमजोरी के चलते अभी कुत्ते की एमआरआई नहीं हो पाई है। अब उसे आईसीयू से निकाल लिया गया है। उधर, कुत्ते के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए मंगलवार को गांव के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में काफी संख्या में दुकानों के लग जाने से मेले जैसा माहौल है। कुत्ते को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए प्रेम पथ एनिमल शेल्टर ट्रस्ट के अश्वनी चित्रांश ने बताया कि कुत्ते को अब इलाज के लिए दिल्ली से नोएडा में स्थित शिवालय एनिमल शेल्टर पर ले आए हैं। पिछले दिनों ज्यादा चलने से उसके शरीर में काफी कमजोरी आ गई है। फिलहाल कुत्ता पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि वह कमजोरी के चलते अभी ज्यादा नहीं चल पा रहा है, थोड़ी देर चलने के बाद काफी देर आराम करता है। दो दिन बाद उसे पुनः जांच के लिए दिल्ली मैक्स पेट जेड अस्पताल ले जाया जाएगा। वह अब बराबर खाना खा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नगीना। क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में स्थित नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में परिक्रमा करने वाले कुत्ते को इलाज के लिए अब दिल्ली से नोएडा लाया गया है। चिकित्सक का दावा है कि कमजोरी के चलते अभी कुत्ते की एमआरआई नहीं हो पाई है। अब उसे आईसीयू से निकाल लिया गया है। उधर, कुत्ते के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए मंगलवार को गांव के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में काफी संख्या में दुकानों के लग जाने से मेले जैसा माहौल है। कुत्ते को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए प्रेम पथ एनिमल शेल्टर ट्रस्ट के अश्वनी चित्रांश ने बताया कि कुत्ते को अब इलाज के लिए दिल्ली से नोएडा में स्थित शिवालय एनिमल शेल्टर पर ले आए हैं। पिछले दिनों ज्यादा चलने से उसके शरीर में काफी कमजोरी आ गई है। फिलहाल कुत्ता पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि वह कमजोरी के चलते अभी ज्यादा नहीं चल पा रहा है, थोड़ी देर चलने के बाद काफी देर आराम करता है। दो दिन बाद उसे पुनः जांच के लिए दिल्ली मैक्स पेट जेड अस्पताल ले जाया जाएगा। वह अब बराबर खाना खा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
