{"_id":"694e63f8f47a652f780b14e1","slug":"bijnor-dead-body-of-the-driver-found-lying-on-the-driving-seat-of-the-truck-on-moradabad-road-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: मुरादाबाद रोड पर ट्रक की ड्राइविंग सीट पर पड़ा मिला चालक का शव, खबर मिलते ही बेसुध हुई मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: मुरादाबाद रोड पर ट्रक की ड्राइविंग सीट पर पड़ा मिला चालक का शव, खबर मिलते ही बेसुध हुई मां
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:01 PM IST
सार
जागेश हरिद्वार में एक ट्रांसपोर्टर के यहां ट्रक चालक था। एक दिन पहले ही वह घर आया था, मगर ट्रक में ही सोने के लिए चला गया था। सुबह उसका शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
जागेश की फाइल फोटो और विलाप करती मां।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद रोड स्थित चिराग मंडप के सामने खड़े एक ट्रक में चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चालक का शव ट्रक की सीट पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान जागेश (35) पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम धीनगरपुर के रूप में हुई है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को ट्रक से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, जागेश पिछले 10-12 वर्षों से ट्रक चालक था। वर्तमान में वह हरिद्वार निवासी एक ट्रक स्वामी के यहां चालक के तौर पर कार्य कर रहा था। बताया गया कि वह बृहस्पतिवार को ही ट्रक लेकर स्योहारा पहुंचा था और मुरादाबाद रोड पर ट्रक खड़ा कर उसमें ही रुका हुआ था।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
