UP: 'पूजा तुम कहां हो...', 17 साल के प्यार की तलाश में अरुण ने भर दी दीवारें, बिजनौर में जगह-जगह लगे ये पोस्टर
Bijnor News: बिजनौर शहर में 'पूजा तुम कहां हो…17 साल से ढूंढ रहा हूं' लिखे पोस्टर रहस्यमयी तरीके से जगह-जगह लगाए गए। पोस्टर अरुण नाम के व्यक्ति के नाम से जारी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पोस्टर लगाने वाले की तलाश कर रही है।
विस्तार
बिजनौर शहर में इन दिनों एक रहस्यमयी पोस्टर चर्चा में है, जिस पर लिखा है-पूजा तुम कहां हो… अब आ जाओ, तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं।' सफेद ए-4 पेपर पर लाल पेन से लिखी यह चिट्ठी जैसे किसी निजी दर्द की सार्वजनिक पुकार हो। पोस्टर के आखिर में 'अरुण बिजनौर' लिखा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पोस्टर उसी ने लगाए हैं या किसी ने उसका नाम इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें: UP: शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन... ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज
नुमाइश ग्राउंड से शुरू होकर पूरे शहर में फैल गए पोस्टर
सबसे पहले ये पोस्टर नुमाइश ग्राउंड के पास नजर आए थे। अब शहर के अन्य बाजारों, दीवारों और गली-मोहल्लों में भी दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग इसे किसी प्रेम कहानी का दर्द बता रहे हैं, तो कुछ इसे शरारत या भ्रम फैलाने की कोशिश मान रहे हैं।
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पोस्टर किसने लगाए और इसका उद्देश्य क्या है, इसकी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी अरुण द्वारा सच में की गई भावनात्मक अपील है या कोई मज़ाक, लेकिन शहर में इसने लोगों में काफी कौतूहल पैदा कर दिया है।