{"_id":"6935c517916a9a03b30ab4c1","slug":"people-panicked-after-a-leopard-was-spotted-with-two-cubs-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-166864-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दो शावकों के साथ गुलदार दिखने से लोगों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दो शावकों के साथ गुलदार दिखने से लोगों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शेरकोट/बिजनाैर। ग्राम हादकपुर के जंगल में रविवार को गन्ने के खेत में दो शावकों के साथ गुलदार दिखने से किसानों में दहशत है। किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर गुलदारों को पकड़वाने की मांग की है।
गांव के किसान अजय कुमार, चांद कुमार, मोनू, सोनू सिंह ने बताया कि जब वह रविवार को जंगल में गन्ने की छिलाई करने गए थे तो इस दौरान गन्ने के खेत में एक गुलदार दो शावकों के साथ दिखाई दी। गुलदार की गुर्राहट की आवाज को सुन कर वह बगैर काम किए ही घर की ओर भागे। किसानों को कुछ आगे एक और गुलदार नजर आया। किसान भयभीत होकर ट्रैक्टर पर चढ़ शोर मचाने लगे। शोर सुन कर गुलदार गन्ने के खेतों में घुस गए। वन विभाग के डिप्टी रेंजर हर देव सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में लाया गया है। जल्द ही लेाकेशन लेकर पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले छोड़ने का प्रयास होगा। संवाद
Trending Videos
गांव के किसान अजय कुमार, चांद कुमार, मोनू, सोनू सिंह ने बताया कि जब वह रविवार को जंगल में गन्ने की छिलाई करने गए थे तो इस दौरान गन्ने के खेत में एक गुलदार दो शावकों के साथ दिखाई दी। गुलदार की गुर्राहट की आवाज को सुन कर वह बगैर काम किए ही घर की ओर भागे। किसानों को कुछ आगे एक और गुलदार नजर आया। किसान भयभीत होकर ट्रैक्टर पर चढ़ शोर मचाने लगे। शोर सुन कर गुलदार गन्ने के खेतों में घुस गए। वन विभाग के डिप्टी रेंजर हर देव सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में लाया गया है। जल्द ही लेाकेशन लेकर पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले छोड़ने का प्रयास होगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन