{"_id":"697210f7ced1ebffb50d205e","slug":"bijnor-student-died-while-taking-bath-in-bathroom-suffocated-due-to-gas-coming-out-of-geyser-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: बाथरूम में नहाती छात्रा की गैस गीजर के कारण मौत, मदद के लिए चिल्लाने का मौका तक नहीं मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: बाथरूम में नहाती छात्रा की गैस गीजर के कारण मौत, मदद के लिए चिल्लाने का मौका तक नहीं मिला
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
मंडावली के भागूवाला गांव में सुभाना स्कूल से लौटकर नहाने चल गई थी। काफी देर तक नहीं निकली तो परिजनों ने आवास लगाई मगर कोई जवाब नहीं आया। सुभाना की मौत हो चुकी थी, उसे चिल्लाने का भी मौका नहीं मिला।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बिजनौर स्थित गांव भागूवाला में बाथरूम में गीजर की गैस में दम घुटने से 12वीं की छात्रा शुभाना की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से घर पहुंचने पर बाथरूम में नहाने गई थी। परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
भागूवाला निवासी शाकिर की पुत्री शुभाना अंजुम (17) सेंट मेरीज इंटर कॉलेज मंडावली में कक्षा-12 की छात्रा थी। वह बुधवार को विद्यालय से घर पहुंची और करीब 3:30 बजे स्नान करने के लिए गई। बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था। बाथरूम में गीजर की गैस फैलने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी देर तक छात्रा के बाहर नहीं आने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बाथरूम के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बेहोशी हालत में छात्रा को बाहर निकाला। परिजन छात्रा को उपचार के लिए मंडावली के निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
उधर, सेंट मेरीज इंटर कॉलेज मंडावली में बृहस्पतिवार को छात्रा के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसके बाद विद्यालय में छुट्टी कर दी गई। शिक्षकों का कहना है कि शुभाना अंजुम विद्यालय की होनहार छात्रा थी। छात्रा की मौत से परिजनों को गहरा सदमा पहुंचा है।
