{"_id":"69712b8b501edfaf9902c47e","slug":"four-arrested-for-gst-evasion-by-creating-fake-firms-using-documents-of-poor-people-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-170519-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गरीबों के दस्तावेज पर फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी में चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गरीबों के दस्तावेज पर फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी में चार गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। बिजनौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गरीब लोगों के दस्तावेज हासिल कर फर्जी फर्म बनाने और जीएसटी चोरी कर सरकार को हानि पहुंचाने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके सरगना समेत तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि राज्य कर अधिकारी खंड धामपुर ने थाना शेरकोट में छह केस दर्ज कराए थे। नामजद नजमीन जहां, अफजल, शायदा परवीन, छम्मो बेगम और शमशाद निवासीगण शेरकोट ने पुलिस ने पूछताछ की। विवेचना में सामने आया कि इनसे गांव की शमा परवीन ने आधार कार्ड, पेनकार्ड, बिजली बिल आदि दो-दो हजार रुपये में ले लिए। इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दिया। शमा परवीन के साथी इंद्रजीत ने ये दस्तावेज जीशान और अजमल को दिए। इसके बाद कामा ट्रेडर्स, एमए ट्रेडर्स, स्काई इंटरप्राइेजज, सीएम टिम्बर्स, एसडी इंटरप्राइजेज फर्म बनाकर कादिर को बेच दी गई। इन फर्म के माध्यम से धरातल पर कोई कारोबार किए बिना फर्जी बिल बनाकर आईटीसी पान ऑन की गई, जिनसे सरकार को दो करोड़ 24 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। आरोपियों के पास से तीन कूटरचित आधार कार्ड, दस अन्य पहचान पत्र, 30 फर्म खोलने वाले दस्तावेज और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इंद्रजीत निवासी मेघावाला उधमसिंह नगर, जीशान और वसीम निवासीगण नई बस्ती जसपुर उधमसिंह नगर तथा मोहम्मद अजमल मोहल्ला छिपियान जसपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी शाहनवाज, शमा परवीन निवासी शेरकोट और जसपुर के कादिर की तलाश की जा रही है।
-
Trending Videos
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि राज्य कर अधिकारी खंड धामपुर ने थाना शेरकोट में छह केस दर्ज कराए थे। नामजद नजमीन जहां, अफजल, शायदा परवीन, छम्मो बेगम और शमशाद निवासीगण शेरकोट ने पुलिस ने पूछताछ की। विवेचना में सामने आया कि इनसे गांव की शमा परवीन ने आधार कार्ड, पेनकार्ड, बिजली बिल आदि दो-दो हजार रुपये में ले लिए। इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दिया। शमा परवीन के साथी इंद्रजीत ने ये दस्तावेज जीशान और अजमल को दिए। इसके बाद कामा ट्रेडर्स, एमए ट्रेडर्स, स्काई इंटरप्राइेजज, सीएम टिम्बर्स, एसडी इंटरप्राइजेज फर्म बनाकर कादिर को बेच दी गई। इन फर्म के माध्यम से धरातल पर कोई कारोबार किए बिना फर्जी बिल बनाकर आईटीसी पान ऑन की गई, जिनसे सरकार को दो करोड़ 24 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। आरोपियों के पास से तीन कूटरचित आधार कार्ड, दस अन्य पहचान पत्र, 30 फर्म खोलने वाले दस्तावेज और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इंद्रजीत निवासी मेघावाला उधमसिंह नगर, जीशान और वसीम निवासीगण नई बस्ती जसपुर उधमसिंह नगर तथा मोहम्मद अजमल मोहल्ला छिपियान जसपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी शाहनवाज, शमा परवीन निवासी शेरकोट और जसपुर के कादिर की तलाश की जा रही है।
-
