{"_id":"69712aec075a3e951d0ab6cb","slug":"army-jawan-given-final-farewell-with-military-honours-bijnor-news-c-27-1-bij1002-170561-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: आर्मी जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: आर्मी जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
विज्ञापन
बिजनौर के रुकनपुर में शहीद सिपाही शिवम कुमार सलामी देते जाट रेजीमेंट के अधिकारी। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
चांदपुर। मवाना-मेरठ मार्ग पर सड़क हादसे में मृत गांव रूकनपुर निवासी आर्मी के जवान शिवम को गांव में ही 12 जाट रेजिमेंट के जवानों द्वारा पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जबकि गांव के ही किसान मोहित का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया।
मंगलवार को चांदपुर थाने के गांव रूकनपुर निवासी भारतीय सेना के जवान शिवम कुमार व गांव निवासी किसान मोहित कुमार की मवाना मेरठ मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को शव के गांव पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। सिपाही शिवम के अंतिम संस्कार पर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नागरिक एकत्र हुए और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि एवं अंतिम सलामी दी।
12 जाट रेजिमेंट के जवानों द्वारा अंतिम संस्कार में पहुंचकर सेना जवान शिवम को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तीन राउंड फायरिंग कर सलामी दी गई। इस सैन्य सम्मान समारोह में कैप्टन एके गुप्ता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बिजनौर, एसडीएम नितिन तेवतिया, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, पूर्व सैनिक, पुलिस आदि मौजूद रहे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं हादसे में मृत गांव निवासी मोहित का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में गंगा घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में गांव व आसपास के लोग शामिल हुए। सिपाही शिवम अपने पीछे पत्नी एवं माता-पिता को छोड़ गए हैं। उनका विवाह करीब दो वर्ष पूर्व ही हुआ था तथा उनकी कोई संतान नहीं है।
Trending Videos
मंगलवार को चांदपुर थाने के गांव रूकनपुर निवासी भारतीय सेना के जवान शिवम कुमार व गांव निवासी किसान मोहित कुमार की मवाना मेरठ मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को शव के गांव पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। सिपाही शिवम के अंतिम संस्कार पर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नागरिक एकत्र हुए और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि एवं अंतिम सलामी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 जाट रेजिमेंट के जवानों द्वारा अंतिम संस्कार में पहुंचकर सेना जवान शिवम को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तीन राउंड फायरिंग कर सलामी दी गई। इस सैन्य सम्मान समारोह में कैप्टन एके गुप्ता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बिजनौर, एसडीएम नितिन तेवतिया, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, पूर्व सैनिक, पुलिस आदि मौजूद रहे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं हादसे में मृत गांव निवासी मोहित का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में गंगा घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में गांव व आसपास के लोग शामिल हुए। सिपाही शिवम अपने पीछे पत्नी एवं माता-पिता को छोड़ गए हैं। उनका विवाह करीब दो वर्ष पूर्व ही हुआ था तथा उनकी कोई संतान नहीं है।

बिजनौर के रुकनपुर में शहीद सिपाही शिवम कुमार सलामी देते जाट रेजीमेंट के अधिकारी। स्रोत ग्रामीण
