सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Bijnor: Two businessmen out on morning walk were hit by a car, one died, know why there is suspicion of murder

Bijnor: मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यापारियों को कार से उड़ाया, एक की मौत, हत्या का अंदेशा, देखें वीडियो

अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 25 Apr 2025 06:05 PM IST
सार

पित्तन हेड़ी गांव के सतीश बिश्नोई और वीरेंद्र बिश्नोई मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। करौंदा पचदू स्थित भट्ठे के पास कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कार दिखाई दे गई है। 

विज्ञापन
Bijnor: Two businessmen out on morning walk were hit by a car, one died, know why there is suspicion of murder
दोनों व्यापारियों के ठीक पीछे से टक्कर मारती कार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुबह की सैर पर निकले दो व्यापारियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों व्यापारी उछलकर दूर जा गिरे। एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Trending Videos

 

Bijnor: Two businessmen out on morning walk were hit by a car, one died, know why there is suspicion of murder
कार ने दोनों को उड़ा दिया। - फोटो : अमर उजाला
ग्राम पित्तन हेड़ी निवासी सतीश बिश्नोई और वीरेंद्र बिश्नोई शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। सड़क किनारे पैदल चलते हुए करौंदा पचदू स्थित भट्ठे के पास पहुंचे तो नहटौर की ओर से आ रही कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सतीश बिश्नोई (55) पुत्र रघुवीर सिंह टक्कर लगते ही उछलकर काफी दूर जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने सतीश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया। वहीं वीरेंद्र बिश्नोई की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनका बिजनौर के निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। 
 

मृतक सतीश बिश्नोई की कोतवाली देहात में गाड़ी के पार्ट्स की दुकान है। जबकि वीरेंद्र बिश्नोई की कोतवाली देहात में रेत बजरी की दुकान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी फुटेज भी वायरल हो रही है। फुटेज में नजर आया कि सड़क किनारे पैदल चल रहे दोनों लोगों को कार साइड में आकर टक्कर मार देती है। आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं जानबूझकर तो टक्कर नहीं मारी गई। उधर पुलिस का तर्क है कि हादसा अल सुबह हुआ है, ऐसे में हो सकता है कि चालक ने रातभर कार चलाई हो और सुबह होने पर नींद की झपकी लगी हो।
 

कोतवाली से बिजनौर की ओर फरार हुआ कार चालक
हादसे के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने 19 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि फुटेज में नजर आया कि कार हादसे के बाद कोतवाली पहुंची और फिर बिजनौर की ओर मुड़ गई। महेश्वरी जट तक कार नजर आई। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर सही से नजर नहीं आ रहा है। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। सीसीटीवी के जरिए कार का पीछा किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed