{"_id":"69479224b27d78038e098d76","slug":"bijnor-youth-murdered-by-strangulation-with-rope-dead-body-found-on-the-side-of-meerut-pauri-highway-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या, मेरठ-पौड़ी हाईवे किनारे मिला शव, पुलिस काे मिला ये अहम सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या, मेरठ-पौड़ी हाईवे किनारे मिला शव, पुलिस काे मिला ये अहम सुराग
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:52 AM IST
सार
गांव वंश गोपालपुर के सामने फोरलेन पुलिया के पास युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने आकर जांच की तो पास ही एक बाइक पड़ी मिली। बाइक के आधार पर युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
मौके पर जांच करती पुलिसऔर पास ही पड़ी बाइक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जलालाबाद स्थित गांव वंश गोपालपुर के सामने फोरलेन की पुलिया के निकट एक युवक का शव मिला। शव से कुछ ही दूरी पर एक बाइक मिली। गले पर रस्सी से घोंटे जाने के निशान हैं। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
Trending Videos
नजीबाबाद-किरतपुर मार्ग पर रविवार सुबह जलालाबाद के निकट एक युवक का शव मिला। युवक के गले पर रस्सी से गला घोंटने जैसे निशान हैं। शव के पास बाइक भी मिली है। सूचना पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राहुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक के नंबर से बाइक स्वामी की पहचान की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को मिली बाइक की सिर्फ हेड लाइट टूटी हुई है। आस-पास मार्ग दुर्घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची।
ये भी देखें...
Meerut: टिकोला मिल में गन्ना डालकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, किसान की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
