Bijnor: हनी ट्रैप में फंसा कर 10 लाख की डिमांड, दो सिपाही और सभासद समेत पांच पर मुकदमा
बिजनौर के किरतपुर थाने में हनी ट्रैप के जरिए 10 लाख रुपये की मांग का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपने ही थाने के दो सिपाहियों और एक सभासद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विस्तार
बिजनौर जिले के थाना किरतपुर क्षेत्र में हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की गई।
अपने ही थाने के सिपाहियों पर गिरी गाज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपने ही थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: Wedding: जहां शिव-पार्वती का हुआ विवाह, भारी बर्फबारी में त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां, मेरठ का कपल वायरल
सभासद हिरासत में, सिपाही फरार
पुलिस के अनुसार मामले में नामजद एक सभासद को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दोनों सिपाही फरार बताए जा रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ब्लैकमेल कर रकम वसूलने का आरोप
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने हनी ट्रैप में फंसाकर पीड़ित को बदनाम करने की धमकी दी और उससे 10 लाख रुपये की मांग की। मामले की जांच में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।
जांच जारी, हो सकते हैं और खुलासे
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जांच के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
