{"_id":"68f92a7c78c6e62b50003c8b","slug":"panic-due-to-leopard-sighting-in-ghazipur-bijnor-news-c-27-1-bij1007-163377-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गाजीपुर में गुलदार दिखने से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गाजीपुर में गुलदार दिखने से दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पैजनिया। ग्राम गाजीपुर में मंगलवार की रात किसान नागेंद्र और सोमेंद्र अपने खेत पर पहुंचे तो वहां गुलदार का जोड़ा दिखाई दिया। किसानों ने गांव में आकर ग्रामीणों को बताया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण रात में ही खेत पर पहुंचे गए। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि भीड़ के काफी शोर शराबा करने के बाद भी गुलदार अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए। लगभग आधे घंटे बाद दोनों गुलदार ईख में घुस गए। ग्रामीणों का कहना है गांव में लोग अपने खेतों पर काम करने जाने से भी डर रहे हैं।
पहले भी गांव में कई बार गुलदार आबादी क्षेत्र में घुमते हुए देखा गया है। गुलदार गांव के एक कुत्ते को भी निबाला बनाता हुआ कैमरे में कैद हुआ था। लेकिन अब तक गांव में पिंजरा नहीं लगवाया गया। ग्रामीणों ने इस घटना की वीडियों भी बनाई है, जिसमें दोनों गुलदारों साफ देखा जा सकता है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है। इस मौके पर बब्लू, अंकित, विकांत, दीपक, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे। वन क्षेत्रधिकारी चांदपुर दुष्यंत कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। टीम भेजी जा रही है। शीघ्र पिंजरा लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि भीड़ के काफी शोर शराबा करने के बाद भी गुलदार अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए। लगभग आधे घंटे बाद दोनों गुलदार ईख में घुस गए। ग्रामीणों का कहना है गांव में लोग अपने खेतों पर काम करने जाने से भी डर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी गांव में कई बार गुलदार आबादी क्षेत्र में घुमते हुए देखा गया है। गुलदार गांव के एक कुत्ते को भी निबाला बनाता हुआ कैमरे में कैद हुआ था। लेकिन अब तक गांव में पिंजरा नहीं लगवाया गया। ग्रामीणों ने इस घटना की वीडियों भी बनाई है, जिसमें दोनों गुलदारों साफ देखा जा सकता है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है। इस मौके पर बब्लू, अंकित, विकांत, दीपक, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे। वन क्षेत्रधिकारी चांदपुर दुष्यंत कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। टीम भेजी जा रही है। शीघ्र पिंजरा लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी।