{"_id":"68f927e00f72ed4b98003494","slug":"the-market-was-abuzz-with-the-celebration-of-bhai-dooj-with-sisters-doing-their-shopping-bijnor-news-c-27-1-bij1027-163358-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: भैयादूज को लेकर बाजार में रही रौनक, बहनों ने की खरीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: भैयादूज को लेकर बाजार में रही रौनक, बहनों ने की खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन

बिजनौर के बाजार में त्यौहार के मौके पर उमड़ी भीड़
विज्ञापन
बिजनौर। भाई-बहन के स्नेह के पर्व भैयादूज बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले बुधवार को बाजार में त्योहार की रौनक नजर आई। सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाइयों, सजावटी थालियों और उपहारों की खूब खरीदारी की।
शहर के सदर बाजार, सिविल लाइन में दिनभर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। बाजारों में रौनक और उल्लास का माहौल रहा। दुकानों पर लड्डू, बर्फी, काजू कतली, रसगुल्ला सहित अन्य मिठाइयों की मांग रही। वहीं, बहनों ने तिलक करने के बाद भाइयों को देने के लिए गोलों की भी खरीदारी की। बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए। मिठाई विक्रेता राजू ने बताया कि त्योहार को लेकर मिठाई की अच्छी बिक्री हो रही है। लोगों में उत्साह है। वह अपनी पसंद के हिसाब से मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं। भैयादूज का त्योहार शहर की गलियों से लेकर गांव तक मनाया जाएगा। इसलिए, बहन और भाइयों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह है।
450 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा गोला
व्यापारी राधेश्याम ने बताया कि भैयादूज पर गोले की महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं। बाजार में 350 रुपये से लेकर 450 रुपये तक प्रति किलो गोला बिक रहा है। लोग अपनी पसंद के हिसाब से गोले की खरीदारी कर रहे हैं। भाइयों को तिलक करने के बाद गोला दिया जाता है। इसी वजह से गोले की काफी बिक्री बढ़ी है।

Trending Videos
शहर के सदर बाजार, सिविल लाइन में दिनभर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। बाजारों में रौनक और उल्लास का माहौल रहा। दुकानों पर लड्डू, बर्फी, काजू कतली, रसगुल्ला सहित अन्य मिठाइयों की मांग रही। वहीं, बहनों ने तिलक करने के बाद भाइयों को देने के लिए गोलों की भी खरीदारी की। बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए। मिठाई विक्रेता राजू ने बताया कि त्योहार को लेकर मिठाई की अच्छी बिक्री हो रही है। लोगों में उत्साह है। वह अपनी पसंद के हिसाब से मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं। भैयादूज का त्योहार शहर की गलियों से लेकर गांव तक मनाया जाएगा। इसलिए, बहन और भाइयों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
450 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा गोला
व्यापारी राधेश्याम ने बताया कि भैयादूज पर गोले की महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं। बाजार में 350 रुपये से लेकर 450 रुपये तक प्रति किलो गोला बिक रहा है। लोग अपनी पसंद के हिसाब से गोले की खरीदारी कर रहे हैं। भाइयों को तिलक करने के बाद गोला दिया जाता है। इसी वजह से गोले की काफी बिक्री बढ़ी है।