{"_id":"68f92218a0b7e863610f6d44","slug":"when-he-refused-to-explode-the-youths-pelted-stones-at-his-house-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-163372-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: धमाका करने से मना किया तो युवकों ने घर पर किया पथराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: धमाका करने से मना किया तो युवकों ने घर पर किया पथराव
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नांगलसोती। गांव तैय्यबपुर गौरवा उर्फ गौसपुर में बाइक के साइलेंसर और लोहे की नाल से धमाका करने से मना करने पर युवकों ने एक घर पर पथराव कर दिया। पथराव से घर में महिलाएं घायल हो गई।
गांव गौसपुर निवासी ताराचंद का कहना है कि मंगलवार की रात उसके घर के पास में कुछ युवक बाइक से पटाखे और लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका कर रहे थे। गंधक-पोटाश का धुआं घर में आ रहा था। उन्होंने युवकों को धमाका करने से मना किया तो आरोप है कि युवकों ने घर पर पथराव कर दिया। पीड़ित ने नांगल थाने को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक युवक पथराव करते रहे। पथराव में उसकी पत्नी अनिता और उसकी पुत्री गरिमा घायल हो गए। ताराचंद ने सात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उधर, दूसरे पक्ष की ओर से कपिल पुत्र लखीराम ने पुलिस को तहरीर दी है।थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। घटना की जांच की जा रही है।

Trending Videos
गांव गौसपुर निवासी ताराचंद का कहना है कि मंगलवार की रात उसके घर के पास में कुछ युवक बाइक से पटाखे और लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका कर रहे थे। गंधक-पोटाश का धुआं घर में आ रहा था। उन्होंने युवकों को धमाका करने से मना किया तो आरोप है कि युवकों ने घर पर पथराव कर दिया। पीड़ित ने नांगल थाने को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक युवक पथराव करते रहे। पथराव में उसकी पत्नी अनिता और उसकी पुत्री गरिमा घायल हो गए। ताराचंद ने सात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उधर, दूसरे पक्ष की ओर से कपिल पुत्र लखीराम ने पुलिस को तहरीर दी है।थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। घटना की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन