{"_id":"57d464814f1c1b3d3b31be9d","slug":"premium","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रीमियम काटने पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रीमियम काटने पर हंगामा
ब्यूरो/अमर उजाला, बिजनौर
Updated Sun, 11 Sep 2016 01:22 AM IST
विज्ञापन
बिजनौर के एक बैंक्वेट हॉल में जिला सहकारी बैंक की बैठक में हंगामा करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिजनौर में जिला सहकारी बैंक की सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक में बैंक की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें आठ प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक के दौरान किसानों ने फसल बीमा पर प्रीमियम काटने और ऋण पर जमीन बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
बैंक सचिव मनोज कुमार अग्रवाल ने बैंक की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बैंक सभापति अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक का सकल लाभ 2495.25 लाख रुपये रहा है। बैंक की निजी संपत्ति 20055.64 लाख रुपये हो गई है। बैंक की निजी पूंजी एवं लाभ में वर्ष 2014 की तुलना में वृद्धि हुई है।
बताया गया कि बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को रुपये डेबिट कार्ड दिए जा रहे हैं। बैंक का 2016-17 का 13800 लाख रुपये का बजट स्वीकृत करने और दस शाखाओं में एटीएम लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैंक की सदस्य समितियों को दस प्रतिशत लाभांश देने सहित अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान कुछ किसानों ने फसल बीमा पर प्रीमियम काटने व ऋण पर जमीन बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सचिव मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि नियमों के अनुसार ही बैंक में नीतियों का पालन किया जा रहा है। इस मौके पर बैंक प्रतिनिधि कृष्ण बलदेव सिंह, सत्यवीर सिंह, कामेंद्र तोमर, डा.बीरबल सिंह, सुरपाल सिंह, जयवीर राठी, आलोक शास्त्री आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैंक सचिव मनोज कुमार अग्रवाल ने बैंक की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बैंक सभापति अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक का सकल लाभ 2495.25 लाख रुपये रहा है। बैंक की निजी संपत्ति 20055.64 लाख रुपये हो गई है। बैंक की निजी पूंजी एवं लाभ में वर्ष 2014 की तुलना में वृद्धि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को रुपये डेबिट कार्ड दिए जा रहे हैं। बैंक का 2016-17 का 13800 लाख रुपये का बजट स्वीकृत करने और दस शाखाओं में एटीएम लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैंक की सदस्य समितियों को दस प्रतिशत लाभांश देने सहित अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान कुछ किसानों ने फसल बीमा पर प्रीमियम काटने व ऋण पर जमीन बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सचिव मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि नियमों के अनुसार ही बैंक में नीतियों का पालन किया जा रहा है। इस मौके पर बैंक प्रतिनिधि कृष्ण बलदेव सिंह, सत्यवीर सिंह, कामेंद्र तोमर, डा.बीरबल सिंह, सुरपाल सिंह, जयवीर राठी, आलोक शास्त्री आदि मौजूद रहे।