{"_id":"691cbabd659fec149406264f","slug":"rural-bus-service-started-from-chandpur-to-thakurdwara-seohara-to-meerut-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-165432-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: चांदपुर से ठाकुरद्वारा, स्योहारा से मेरठ ग्रामीण बस सेवा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: चांदपुर से ठाकुरद्वारा, स्योहारा से मेरठ ग्रामीण बस सेवा शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धामपुर/चांदपुर। चांदपुर से ठाकुरद्वारा और स्योहारा से वाया हस्तिनापुर, मेरठ तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ग्रामीण बस सेवा शुरू हो गई है। इन बसों में सफर करने वालों को सामान्य किराये से 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों को परिवहन सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीएल पथरिया ने बताया कि चांदपुर डिपो की ओर से चांदपुर से नूरपुर, स्योहारा होते हुए ठाकुरद्वारा तक ग्रामीण सेवा बस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। इन बसों में सामान्य किराये की तुलना में 20 प्रतिशत किराया कम होगा।
यह बस चांदपुर डिपो से प्रतिदिन सवेरे 7:30 बजे ठाकुरद्वारा के लिए रवाना होगी। 7:45 पर नूरपुर, 8:30 बजे स्योहारा और 10 बजे ठाकुरद्वारा पहुंचेगी । ठाकुरद्वारा से 10:30 बजे चांदपुर के लिए वापस होगी जो 12:30 बजे स्योहारा, 1:30 बजे नूरपुर और 2:00 बजे तक चांदपुर रोडवेज डिपो पहुंचेगी। चांदपुर से ठाकुरद्वारा की कुल दूरी 69 किलोमीटर है। चांदपुर से ठाकुरद्वारा का किराया 75 रुपये है।
चांदपुर डिपो से स्योहारा, वाया हस्तिनापुर हाेते हुए मेरठ के लिए भी ग्रामीण सेवा शुरू हो गई है। यह बस प्रतिदिन स्योहारा से सवेरे आठ बजे रवाना होगी। नौ बजे चांदपुर पहुंचेगी और हस्तिनापुर होते हुए मेरठ जाएगी। स्योहारा से मेरठ दूरी 104 किलोमीटर के आसपास है। यहां का किराया 146 रुपये है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों को परिवहन सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीएल पथरिया ने बताया कि चांदपुर डिपो की ओर से चांदपुर से नूरपुर, स्योहारा होते हुए ठाकुरद्वारा तक ग्रामीण सेवा बस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। इन बसों में सामान्य किराये की तुलना में 20 प्रतिशत किराया कम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बस चांदपुर डिपो से प्रतिदिन सवेरे 7:30 बजे ठाकुरद्वारा के लिए रवाना होगी। 7:45 पर नूरपुर, 8:30 बजे स्योहारा और 10 बजे ठाकुरद्वारा पहुंचेगी । ठाकुरद्वारा से 10:30 बजे चांदपुर के लिए वापस होगी जो 12:30 बजे स्योहारा, 1:30 बजे नूरपुर और 2:00 बजे तक चांदपुर रोडवेज डिपो पहुंचेगी। चांदपुर से ठाकुरद्वारा की कुल दूरी 69 किलोमीटर है। चांदपुर से ठाकुरद्वारा का किराया 75 रुपये है।
चांदपुर डिपो से स्योहारा, वाया हस्तिनापुर हाेते हुए मेरठ के लिए भी ग्रामीण सेवा शुरू हो गई है। यह बस प्रतिदिन स्योहारा से सवेरे आठ बजे रवाना होगी। नौ बजे चांदपुर पहुंचेगी और हस्तिनापुर होते हुए मेरठ जाएगी। स्योहारा से मेरठ दूरी 104 किलोमीटर के आसपास है। यहां का किराया 146 रुपये है।