सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   The mischief of man and the actions of leopard are being told.

Bijnor News: कारस्तानी इंसान की और करतूत बता रहे गुलदार की

संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर Updated Tue, 18 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
The mischief of man and the actions of leopard are being told.
बिजनौर के जंगल में घूमता गुलदार। फाइल फोटो
विज्ञापन
बिजनौर/ कोतवाली देहात। जिले में गुलदार के हमलों का सिलसिला तो बना रहता है। मगर इंसानी फितरत गुलदार की आड़ में अपने कारनामों को अंजाम दे रही है।
Trending Videos

साजिश के मंसूबों को अंजाम देकर करतूत गुलदार की बताई जा रही है। हत्या के दो मामलों में गुलदार को जिम्मेदार ठहराया गया जबकि महिलाओं ने भी दहलीज लांघने के लिए गुलदार के शोर का सहारा लिया। हालांकि पुलिस की जांच में असल तस्वीर का पहलू कुछ और ही निकला।
हत्या कर गुलदार को ठहराना चाहा कसूरवार : 15 नवंबर को नांगल सोती क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा निवासी सौरभ तोमर की हत्या उसके पिता सुभाष तोमर ने कर दी। गले पर धारदार हथियार के निशान को गुलदार द्वारा बेटे को मार देने का शोर मचाते हुए पिता ने अपना अपराध लेकिन पुलिस की तहकीकात में हत्या होना उजागर हुआ और पुलिस हत्यारोपी पिता को जेल भेज चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

खेतों में करते रहे तलाश देहरादून मिली महिला

11 नवंबर को किरतपुर के एक गांव में एक महिला कूड़ा डालने के लिए सुबह छह बजे घर से निकली। तीस मिनट बाद भी घर नहीं पहुंची तो गांव में गुलदार के उठा ले जाने का शोर मच गया। पूरा प्रशासनिक अमला दौड़ा। महिला भी अपना सामान इस तरह से फेंक कर निकली थी कि मानों गुलदार के उठाकर ले जाने की पुष्टि हो सके। हालांकि पुलिस ने महिला को देहरादून से ढूंढ से निकाला।

बेटी को गुलदार के उठाकर ले जाने का मचा था शोर

23 अक्तूबर को नहटौर के गांव नन्हेडा की रहने वाली एक युवती के खेत की मेढ़ से गायब होने के बाद परिवार वालों ने शोर मचाया कि गुलदार उठाकर ले गया। सुबह से लेकर शाम तक पुलिस और वन विभाग युवती को ढूंढता रहा। बाद में पुलिस ने इस युवती को भी देहरादून से ढूंढ निकाला था।

जिले में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब हत्या को गुलदार का हमला बताया गया। पुलिस की जांच में सभी का सही खुलासा हुआ है। अब ऐसे संदिग्ध मामलों में पोस्टमार्टम में हमारे विशेषज्ञ भी रहेंगे, ताकि सही नतीजों का पता चल सके। -जय सिंह कुशवाह, डीएफओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed