{"_id":"691d7ea0b18318c2980e03a3","slug":"video-bijnor-najibabad-patriotic-slogans-echoed-in-the-unity-foot-march-on-patel-jayanti-tricolour-waved-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: नजीबाबाद-पटेल जयंती पर एकता पद यात्रा में गूंजे देशभक्ति के नारे, लहराए तिरंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: नजीबाबाद-पटेल जयंती पर एकता पद यात्रा में गूंजे देशभक्ति के नारे, लहराए तिरंगे
डिंपल सिरोही
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:54 PM IST
Link Copied
नजीबाबाद में वंदे मातरम की गूंज के साथ पटेल जयंती पर भाजपा ने एकता पदयात्रा का आयोजन किया। जीआईसी खेल मैदान से बुधवार को शुरू हुई एकता यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा का शुभारंभ एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों ने झंडी दिखाकर किया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के लिए दिए गए योगदान की चर्चा की।
वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ एकता पदयात्रा में तिरंगे झंडे लहराए।समरसता , एकता, अखंडता, सद्भाव के संदेश के साथ कार्यक्रम संयोजक दिनेश सैनी की देखरेख में पदयात्रा निकाली गई। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह,भाजपा नेता राजीव अग्रवाल बलराज सिंह त्यागी, नकुल अग्रवाल, राजन टंडन गोल्डी, विक्रांत चौधरी,अंकित राजपूत, मनीष सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार, नदीम सिद्दीकी के नेतृत्व में एकता पदयात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निर्मला गोकुल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची। यात्रा के समापन पर सरदार वल्लभ भाई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा के साथ उन्हें सच्चा राष्ट्रभक्त बताते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।