{"_id":"694c380286c1659d1a07c467","slug":"sir-most-voters-will-be-deleted-from-posh-colonies-of-the-city-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-168252-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : शहर की पॉश कॉलोनियों में कटेंगे सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : शहर की पॉश कॉलोनियों में कटेंगे सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे में बिजनौर शहर की कई पॉश कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में वोट कटने के लिए चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें आवास विकास, गीतानगरी और नई बस्ती सबसे ऊपर नजर आ रही है। प्रशासन की सूची में जिन केंद्रों पर अधिकतम मामले मिले हैं, वहां पर न मिलने वाले मतदाताओं को खोजने का काम तेज कर दिया गया है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे के दौरान बिजनौर शहर में एएसडी श्रेणी के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार शहर में आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र के केंद्रों पर सबसे अधिक एएसडी केस दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक 595 एएसडी केस कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी मतदान केंद्र से संबंधित हैं। इसी क्षेत्र में कक्ष संख्या-2 में 500 एएसडी मामले सामने आए। इससे साफ है कि आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र एसआईआर सर्वे में एएसडी मामलों का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।
इसके अलावा नई बस्ती बी-14 क्षेत्र स्थित दयानंद बालिका विद्या मंदिर, आर्य समाज मतदान केंद्र पर 545 एएसडी केस दर्ज किए गए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती काशीराम आवास कॉलोनी के कक्ष संख्या-1 में 472 और कक्ष संख्या-3 में 375 एएसडी मामले मिले। लुइसली पार्कर प्राथमिक विद्यालय, सिविल लाइन प्रथम के कक्ष संख्या-1 मतदान केंद्र पर 464 एएसडी केस पाए गए, जबकि इसी क्षेत्र में स्थित लुइसली पार्क गर्ल्स हाई स्कूल के कक्ष संख्या-2 मतदान केंद्र पर 441 और कक्ष संख्या-1 में 412 मामले दर्ज किए गए।
नई बस्ती बी-14 क्षेत्र में स्थित आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, बिजनौर के विभिन्न कक्षों में भी बड़ी संख्या में एएसडी केस सामने आए। कॉलेज के कक्ष संख्या-6 में 461, कक्ष संख्या-7 में 390 और कक्ष संख्या-3 में 299 एएसडी मामले दर्ज किए गए। इसी क्रम में दयानंद बालिका विद्या मंदिर के अन्य कक्षों में 342, 277, 255 और 234 एएसडी केस चिह्नित किए गए हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती बिजनौर में 228 और एजाज अली हॉल मतदान केंद्र पर 118 एएसडी मामले पाए गए।
Trending Videos
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे के दौरान बिजनौर शहर में एएसडी श्रेणी के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार शहर में आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र के केंद्रों पर सबसे अधिक एएसडी केस दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक 595 एएसडी केस कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी मतदान केंद्र से संबंधित हैं। इसी क्षेत्र में कक्ष संख्या-2 में 500 एएसडी मामले सामने आए। इससे साफ है कि आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र एसआईआर सर्वे में एएसडी मामलों का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा नई बस्ती बी-14 क्षेत्र स्थित दयानंद बालिका विद्या मंदिर, आर्य समाज मतदान केंद्र पर 545 एएसडी केस दर्ज किए गए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती काशीराम आवास कॉलोनी के कक्ष संख्या-1 में 472 और कक्ष संख्या-3 में 375 एएसडी मामले मिले। लुइसली पार्कर प्राथमिक विद्यालय, सिविल लाइन प्रथम के कक्ष संख्या-1 मतदान केंद्र पर 464 एएसडी केस पाए गए, जबकि इसी क्षेत्र में स्थित लुइसली पार्क गर्ल्स हाई स्कूल के कक्ष संख्या-2 मतदान केंद्र पर 441 और कक्ष संख्या-1 में 412 मामले दर्ज किए गए।
नई बस्ती बी-14 क्षेत्र में स्थित आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, बिजनौर के विभिन्न कक्षों में भी बड़ी संख्या में एएसडी केस सामने आए। कॉलेज के कक्ष संख्या-6 में 461, कक्ष संख्या-7 में 390 और कक्ष संख्या-3 में 299 एएसडी मामले दर्ज किए गए। इसी क्रम में दयानंद बालिका विद्या मंदिर के अन्य कक्षों में 342, 277, 255 और 234 एएसडी केस चिह्नित किए गए हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती बिजनौर में 228 और एजाज अली हॉल मतदान केंद्र पर 118 एएसडी मामले पाए गए।
