सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   1.43 cusecs of water released from Narora Dam, water started spreading along the erosion

Budaun News: नरौरा डैम से छोड़ा 1.43 क्यूसेक पानी, कटान के साथ पानी का फैलाव शुरू

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
1.43 cusecs of water released from Narora Dam, water started spreading along the erosion
सहसवान के आसे नगला के पास तटबंध से टकराती गंगा। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। पहाड़ पर बादल फटने और बारिश हाेने के कारण बृहस्पतिवार को नरौरा डैम से फिर 1.43 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। एक सप्ताह तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे रहने के बाद, फिर बढ़ने लगा है। गंगा का जलस्तर 162.37 मीटर पर है। डैम का पानी आने के बाद खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों को फिर से बाढ़ का खाैफ सताने लगा है। सहसवान के आसे नगला के पास तटबंध का गंगा कटान कर रही है तो रामगंगा ने रुख बदल लिए जाने के बाद वहां भी कटान से तीन गांव घिर चुके हैं। एसडीएम दातागंज ने इन गांवों को दौरा किया है।
loader

-----------------------
फिर से गांव में भर सकता है पानी
सहसवान। गंगा में पानी बढ़ने से महावा तटबंध के अंदर बसे भमरौलिया, खागी नगला, गिरधारी नगला, तौफी नगला, वीर सहाय नगला में फिर से जलभराव की स्थिति बन सकती है। गंगा का पानी खेतों में होता हुआ, तेजी से फिर बांध की ओर बढ़ रहा है। दूसरी तरफ खिरकवारी, मानपुर पुख्ता के मजरा आसे नगला गांव के पास फिर से कटान होने लगा है। यहां करीब सौ मीटर तटबंध पर गंगा कटान कर रही हैं। बाढ़ खंड समेत पूरा प्रशासन कटान रोकने के प्रयास कर रहा है। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को फिर से बाढ़ का खतरा डरा रहा है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

-------------------

बाढ़ की दहशत में 10 गांवों के लोग
उसहैत। नरौरा डैम से छोड़ा गया पानी शुक्रवार तक यहां पहुंच सकता है। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने जटा, कमले नगला, दलेल नगला समेत करीब 10 गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया है। खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इन क्षेत्र के तमाम बाढ़ पीड़ित गांवों में पानी कम होने के बाद ग्रामीण वापस आ गए थे। अब पानी बढ़ने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। संवाद
----------------------

कटान से तीन गांवों में खतरा, एसडीएम ने किया दौरा
दातागंज। रामगंगा में पानी तो नहीं बढ़ रहा लेकिन धार मुड़ जाने पर गोंटिया, चापरकोरा और मकरंदापुर में कटान का खतरा बढ़ गया है। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने टीम के साथ इन गांवों को दौरा किया है। कटान के संबंध में बाढ़ खंड के अधिकारियों से चर्चा की है। बिहारीपुर छेमराव में बाढ़ रोकने के लिए किए गए प्रयास नदी के प्रवाह ने खत्म कर दिए। पानी को रोकने को अस्थाई तौर पर बनाई गईं ठोकरें नष्ट हो गई हैं। चापरकोरा-गोंटिया के बीच रोड रामगंगा ने काट दिया है। संवाद

सहसवान के आसे नगला के पास तटबंध से टकराती गंगा। संवाद

सहसवान के आसे नगला के पास तटबंध से टकराती गंगा। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed