{"_id":"693c61659d6ab6c9a900d912","slug":"183000-voters-are-missing-and-so-far-81972-have-been-found-to-be-deceased-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152709-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 1.83 लाख मतदाता मिल नहीं रहे, अब तक 81,972 मृत पाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 1.83 लाख मतदाता मिल नहीं रहे, अब तक 81,972 मृत पाए गए
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। एसआईआर फॉर्म भरने और सत्यापन की प्रक्रिया 99 प्रतिशत से अधिक पूरी हो चुकी है। हालांकि अब तब 1,83,647 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जो तलाश करने पर भी नहीं मिले है। वहीं बीएलओ को जांच में अब तक 81,972 मतदाता मृत मिले हैं।
जिले में मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए चल रहे एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ अभियान) के दौरान मतदाताओं के सत्यापन का काम जारी है। जिले में कुल 24 लाख मतदाता दर्ज हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक 99 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो पूरा हो चुका है। सत्यापन के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास केवल 3119 मतदाताओं के फॉर्म लंबित हैं, जिन्हें बीएलओ जमा नहीं कर पाए हैं। वहीं, जांच के दौरान 1,83,647 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जो तलाश करने पर भी नहीं मिले है।
इनमें बड़ी संख्या उन मतदाताओं की है जो स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर चले गए, किराए के मकानों से शिफ्ट हुए या जिनके पते गलत दर्ज हैं। वहीं, अब तक हुए सत्यापन में 81,972 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनकी मृत्यु पूर्व में हो चुकी है, लेकिन उनके नाम सूची में बने हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, बीएलओ लगातार क्षेत्रों में जाकर घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं की जानकारी जुटा रहे हैं। गुम मतदाताओं, मृत पाए गए मतदाताओं और स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है, ताकि आगामी चुनाव में वोटर लिस्ट त्रुटिरहित हो सके।
बीएलए को उपलब्ध कराई सूची
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) को नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इन सभी को जांच के दौरान नहीं मिलने वाले मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है, ताकि यदि उनको यह लोग मिलते हैं तो वह उनकी जानकारी बीएलओ से साझा करें। इसके बाद उनका एसआईआर फॉर्म भरा जा सके।
एसआईआर का काम लगभग पूरा हो चुका है। 3119 मतदाताओं के फॉर्म बीएलओ की ओर से जमा किए जाने बाकी हैं। जिले में 1,83,647 मतदाता
तलाशने पर भी नहीं मिल रहे हैं। -डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम एफआर
Trending Videos
जिले में मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए चल रहे एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ अभियान) के दौरान मतदाताओं के सत्यापन का काम जारी है। जिले में कुल 24 लाख मतदाता दर्ज हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक 99 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो पूरा हो चुका है। सत्यापन के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास केवल 3119 मतदाताओं के फॉर्म लंबित हैं, जिन्हें बीएलओ जमा नहीं कर पाए हैं। वहीं, जांच के दौरान 1,83,647 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जो तलाश करने पर भी नहीं मिले है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें बड़ी संख्या उन मतदाताओं की है जो स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर चले गए, किराए के मकानों से शिफ्ट हुए या जिनके पते गलत दर्ज हैं। वहीं, अब तक हुए सत्यापन में 81,972 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनकी मृत्यु पूर्व में हो चुकी है, लेकिन उनके नाम सूची में बने हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, बीएलओ लगातार क्षेत्रों में जाकर घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं की जानकारी जुटा रहे हैं। गुम मतदाताओं, मृत पाए गए मतदाताओं और स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है, ताकि आगामी चुनाव में वोटर लिस्ट त्रुटिरहित हो सके।
बीएलए को उपलब्ध कराई सूची
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) को नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इन सभी को जांच के दौरान नहीं मिलने वाले मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है, ताकि यदि उनको यह लोग मिलते हैं तो वह उनकी जानकारी बीएलओ से साझा करें। इसके बाद उनका एसआईआर फॉर्म भरा जा सके।
एसआईआर का काम लगभग पूरा हो चुका है। 3119 मतदाताओं के फॉर्म बीएलओ की ओर से जमा किए जाने बाकी हैं। जिले में 1,83,647 मतदाता
तलाशने पर भी नहीं मिल रहे हैं। -डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम एफआर
