{"_id":"693c6e7505bfaf4c650b494e","slug":"a-wanted-criminal-involved-in-robbery-was-arrested-in-an-encounter-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152717-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: मुठभेड़ में लूट का वांछित बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: मुठभेड़ में लूट का वांछित बदमाश गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। थाना मूसाझाग पुलिस ने लूट व छीना-झपटी की घटनाओं में वांछित चल रहे एक अपराधी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके दो साथी मौके से भाग निकले। जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 05 दिसंबर 2025 को थाना मूसाझाग क्षेत्र में लूट और 06 दिसंबर को थाना बिसौली क्षेत्र में छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन घटनाओं के संबंध में केस दर्ज किए गए थे।
इन्हीं मामलों में नामज़द वांछित आरोपी उमेश उर्फ छोटा पुत्र सरनाम निवासी मिर्जापुर थाना कैंट, जनपद बरेली को पुलिस ने शुक्रवार देर रात ग्राम गुलडि़या के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूट के 6200 रुपये, एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल मिली हैै। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी लूट, गैंगस्टर और अन्य गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज हैं।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, 05 दिसंबर 2025 को थाना मूसाझाग क्षेत्र में लूट और 06 दिसंबर को थाना बिसौली क्षेत्र में छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन घटनाओं के संबंध में केस दर्ज किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हीं मामलों में नामज़द वांछित आरोपी उमेश उर्फ छोटा पुत्र सरनाम निवासी मिर्जापुर थाना कैंट, जनपद बरेली को पुलिस ने शुक्रवार देर रात ग्राम गुलडि़या के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूट के 6200 रुपये, एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल मिली हैै। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी लूट, गैंगस्टर और अन्य गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज हैं।
