{"_id":"693dac04906e7d45fe00aa10","slug":"a-young-man-riding-in-a-tempo-died-after-being-hit-by-a-speeding-truck-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152772-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो में सवार युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो में सवार युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सिलहरी। शहर की ओर से आ रहे एक टेंपो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में टेंपो में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि टेंपो में बैठे लगभग छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हादसा मूसाझाग थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसाझाग ज्यारत के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो बदायूं की ओर से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में सवार रजत गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, निवासी दातागंज गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायल यात्री मामूली चोट लगने के बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। हादसे के समय टेंपो चालक सतर्कता दिखाते हुए टेंपो से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन सहित भाग निकला। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो बदायूं की ओर से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में सवार रजत गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, निवासी दातागंज गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायल यात्री मामूली चोट लगने के बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। हादसे के समय टेंपो चालक सतर्कता दिखाते हुए टेंपो से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन सहित भाग निकला। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
