{"_id":"6925f44852551f06530df458","slug":"all-expired-fire-extinguisher-cylinders-installed-in-vikas-bhawan-have-been-activated-badaun-news-c-123-1-sbly1001-151630-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: विकास भवन में लगे सभी एक्सपायर अग्निशमन सिलिंडर सक्रिय किए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: विकास भवन में लगे सभी एक्सपायर अग्निशमन सिलिंडर सक्रिय किए गए
विज्ञापन
पीडीएफ
विज्ञापन
बदायूं। विकास भवन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमर उजाला में प्रकाशित खबर का असर दिखाई दिया। लंबे समय से एक्सपायर पड़े सभी अग्निशमन सिलिंडर अब रीफिल करा दिए गए हैं। सभी मंजिलों, गलियारों, मीटिंग हॉल और मुख्य गेट पर लगाए गए अग्निशमन सिलिंडर अब सक्रिय हालत में हैं।
विकास भवन में नौ सितंबर 2025 से अग्निशमन सिलिंडर निष्क्रिय पड़े थे। इसके चलते भवन पूरी तरह से सुरक्षा के दायरे से बाहर था। ऐसा तब था जबकि यहां जिले भर से सैकड़ों लोग रोजाना 21 विभागों में किसी न किसी काम से आते-जाते हैं। तमाम वीआईवी का भी जमावड़ा रहता है। ऐसे में किसी भी स्तर पर आगजनी की स्थिति में सुरक्षा इंतजाम का ख्याल नहीं रखा जा रहा था। इसी की पड़ताल संवाद न्यूज एजेंसी ने की थी।
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन सिलिंडरों को दुरुस्त कराने का आदेश दिया। इसके बाद सभी विभागों के बाहर लगे अग्निशमन सिलिंडरों की जांच की गई। जो एक्सपायर मिले, उन्हें तुरंत रीफिल कराया गया।
मुख्य गेट पर लगा एक्सपायर सिलिंडर भी अब बदल दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे से फायर सेफ्टी की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।
Trending Videos
विकास भवन में नौ सितंबर 2025 से अग्निशमन सिलिंडर निष्क्रिय पड़े थे। इसके चलते भवन पूरी तरह से सुरक्षा के दायरे से बाहर था। ऐसा तब था जबकि यहां जिले भर से सैकड़ों लोग रोजाना 21 विभागों में किसी न किसी काम से आते-जाते हैं। तमाम वीआईवी का भी जमावड़ा रहता है। ऐसे में किसी भी स्तर पर आगजनी की स्थिति में सुरक्षा इंतजाम का ख्याल नहीं रखा जा रहा था। इसी की पड़ताल संवाद न्यूज एजेंसी ने की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन सिलिंडरों को दुरुस्त कराने का आदेश दिया। इसके बाद सभी विभागों के बाहर लगे अग्निशमन सिलिंडरों की जांच की गई। जो एक्सपायर मिले, उन्हें तुरंत रीफिल कराया गया।
मुख्य गेट पर लगा एक्सपायर सिलिंडर भी अब बदल दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे से फायर सेफ्टी की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

पीडीएफ