{"_id":"6925f3e5d2e5c8ea94060be8","slug":"two-firs-each-against-former-city-president-of-bjp-yuva-morcha-badaun-news-c-123-1-bdn1010-151647-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष पर दो-दो एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष पर दो-दो एफआईआर
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। बिसौली के भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बद्रीप्रसाद कॉलोनी निवासी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित शर्मा पर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भाजपा की छवि खराब करने और भाजपा कार्यकर्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि अमित शर्मा कई फर्जी आईडी बनाकर उनके और महामंत्री राजकुमार मौर्य कि खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर चार दिन पहले अमित शर्मा ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी और बीस हजार रुपये बतौर रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने अमित शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, पूर्व सभासद मोनू महाजन का आरोप है कि एक वीडियो वायरल कर अमित शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। 14 नवंबर को वह चंदौसी जा रहे थे तो आगे गाड़ी लगाकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके साथ ही सोमवार रात साढ़े 10 बजे जब वह अपने घर के गेट पर खड़े थे तो अमित शर्मा बाइक लेकर आया और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मोनू महाजन की तहरीर पर अमित शर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में दूसरी रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।
उधर, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित शर्मा ने भी कुछ दिन पहले मोनू महाजन एवं एक अन्य के खिलाफ पिस्टल दिखाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया था। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जबकि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
आरोप है कि अमित शर्मा कई फर्जी आईडी बनाकर उनके और महामंत्री राजकुमार मौर्य कि खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर चार दिन पहले अमित शर्मा ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी और बीस हजार रुपये बतौर रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने अमित शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, पूर्व सभासद मोनू महाजन का आरोप है कि एक वीडियो वायरल कर अमित शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। 14 नवंबर को वह चंदौसी जा रहे थे तो आगे गाड़ी लगाकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके साथ ही सोमवार रात साढ़े 10 बजे जब वह अपने घर के गेट पर खड़े थे तो अमित शर्मा बाइक लेकर आया और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मोनू महाजन की तहरीर पर अमित शर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में दूसरी रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।
उधर, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित शर्मा ने भी कुछ दिन पहले मोनू महाजन एवं एक अन्य के खिलाफ पिस्टल दिखाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया था। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जबकि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।