{"_id":"69347133bb57a70ecf0664a6","slug":"an-elderly-man-going-to-buy-milk-was-crushed-by-a-roadways-bus-and-died-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152284-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: दूध लेने जा रहे बुजुर्ग को रोडवेज की बस ने रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: दूध लेने जा रहे बुजुर्ग को रोडवेज की बस ने रौंदा, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sat, 06 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
किशोरी लाल का फाइल फोटो।
विज्ञापन
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरम गली नंबर चार के रहने वाले किशोरी लाल (82 वर्षीय) को शनिवार करीब सात बजे रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
धर्मपुर के रहने वाले मृतक के भतीजे रतिभान सिंह ने बताया कि चाचा बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वह दूध लेने के लिए रोजाना की तरह जा रहे थे। वह घर से सात बजे निकले थे। 7:35 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रोडवेज तिराहे मजार के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश जारी है। परिजनों के शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर, जांच शुरू की गई है।
Trending Videos
धर्मपुर के रहने वाले मृतक के भतीजे रतिभान सिंह ने बताया कि चाचा बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वह दूध लेने के लिए रोजाना की तरह जा रहे थे। वह घर से सात बजे निकले थे। 7:35 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रोडवेज तिराहे मजार के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश जारी है। परिजनों के शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर, जांच शुरू की गई है।
