{"_id":"6948a80987086f49d007e4a9","slug":"two-brothers-killed-in-road-accident-in-budaun-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 07:38 AM IST
सार
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उनका साथी घायल हो गया। तीन युवकों बाइक से जा रहे थे। रास्ते में किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
राजेश और कवेंद्र
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मूसाझाग के बारीखेड़ा सिताबनगर निवासी कवेंद्र उर्फ नन्हूं (23 वर्ष) और उनके भाई राजेश (18) की मौत हो गई। वे दोनों एक निर्माणाधीन फैक्टरी पर मजदूरी करते थे। हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठा एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
कवेंद्र और राजेश अपने पिता सरनाम सिंह के साथ बदायूं शहर के दातागंज तिराहे के पास लोकपाल की चाय की निर्माणाधीन फैक्टरी पर मजदूरी काम करते थे। दोनों भाई नजदीक में ही एचपी स्कूल के पीछे अपने गांव के भूपेंद्र के प्लॉट पर रह रहे थे। शाम को काम निपटने के बाद दोनों भाई घर से पिता के लिए खाना लाने के लिए चले तो कवेंद्र का दोस्त भूपेंद्र भी उनके साथ बाइक पर बैठ गया। घर पर कुछ देर रुकने के बाद तीनों वापस निर्माणाधीन फैक्टरी के लिए लौटने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कवेंद्र व राजेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि भूपेंद्र को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया।
