{"_id":"69485c6aad4cb9aced080132","slug":"a-case-has-been-registered-against-a-trader-for-illegal-fertilizer-storage-and-the-warehouse-has-been-sealed-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153272-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: अवैध उर्वरक भंडारण पर व्यापारी पर रिपोर्ट दर्ज, गोदाम किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: अवैध उर्वरक भंडारण पर व्यापारी पर रिपोर्ट दर्ज, गोदाम किया सील
विज्ञापन
खाद की दुकान को सील करते जिला कृषि अधिकारी। स्रोत, विभाग
विज्ञापन
बदायूं। जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तहसीलदार सदर दीपक गंगवार एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने संयुक्त रूप से कादरचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कश्यप खाद भंडार और भूड़ा भदरौल का निरीक्षण कर गंभीर अनियमितता का खुलासा किया।
निरीक्षण के दौरान खाद भंडार पर 12 बैग यूरिया और 67 बैग डीएपी के उपलब्ध पाए गए। यह स्टॉक पॉस मशीन में चढ़े स्टॉक से अधिक था। जांच में स्पष्ट हुआ कि प्रतिष्ठान द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से उर्वरकों का भंडारण किया जा रहा था, जिससे किसानों के हितों पर सीधा आघात पहुंचाया जा रहा था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा एक किसान द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त गोदाम को सील करा दिया। साथ ही संबंधित दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत कदरचौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी और अवैध बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद भर में खाद-बीज की दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्यवाही की जाएगी।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान खाद भंडार पर 12 बैग यूरिया और 67 बैग डीएपी के उपलब्ध पाए गए। यह स्टॉक पॉस मशीन में चढ़े स्टॉक से अधिक था। जांच में स्पष्ट हुआ कि प्रतिष्ठान द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से उर्वरकों का भंडारण किया जा रहा था, जिससे किसानों के हितों पर सीधा आघात पहुंचाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा एक किसान द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त गोदाम को सील करा दिया। साथ ही संबंधित दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत कदरचौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी और अवैध बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद भर में खाद-बीज की दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्यवाही की जाएगी।
