{"_id":"69493053e03dfc1f5c080100","slug":"bengali-doctor-s-son-dead-body-found-in-a-pond-in-budaun-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बंगाली डॉक्टर के बेटे का शव तालाब में मिला, हाथ-पैरों से बंधी थीं ईंटें; हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बंगाली डॉक्टर के बेटे का शव तालाब में मिला, हाथ-पैरों से बंधी थीं ईंटें; हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के फैजगंज बेहटा में सोमवार सुबह एक युवक का शव तालाब में पड़ा मिला। वह तीन दिन से लापता था। उसके पिता बंगाली डॉक्टर हैं। उन्होंने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।
प्रतीक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के फैजगंज बेहटा कस्बे में बंगाली डॉक्टर रिपंग विश्वास के बेटे प्रतीक विश्वास (25 वर्ष) का शव सोमवार को तालाब में मिला। उसके हाथ-पैरों से ईंटें बंधी हुई थीं। परिवार के लोगों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। प्रतीक तीन दिन पहले अचानक लापता हो गया था।
Trending Videos
कस्बे के मैन चौराहे पर करीब 30 साल पहले से बंगाली क्लीनिक संचालित है। यहां डॉक्टर रिपंग विश्वास परिवार के साथ रहते आ रहे हैं। उनका बेटा प्रतीप विश्वास तीन दिन पहले अचानक गायब हो गया। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। सोमवार को तालाब में लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव तालाब से निकालवा कर पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त प्रतीक विश्वास के रूप में हुई। शव देखने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घर के पीछे है तालाब
डॉक्टर के घर के पीछे ही तालाब है। इसी तालाब में बेटे का शव मिला है। प्रतीक की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है।
प्रेम प्रसंग में घटना होने की चर्चा
कस्बे के लोगों का कहना है कि युवक के हाथ-पैरों में ईंटे बंधी हुई हैं। इससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है और शव को तालाब में फेंका गया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा है। पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
डॉक्टर के घर के पीछे ही तालाब है। इसी तालाब में बेटे का शव मिला है। प्रतीक की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है।
प्रेम प्रसंग में घटना होने की चर्चा
कस्बे के लोगों का कहना है कि युवक के हाथ-पैरों में ईंटे बंधी हुई हैं। इससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है और शव को तालाब में फेंका गया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा है। पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
