{"_id":"6951730f0b65a25305062f8f","slug":"ban-on-buses-going-to-the-bus-stand-the-traffic-jam-has-not-reduced-passengers-are-forced-to-wander-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153795-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: स्टैंड तक बाहरी बसों पर रोक... जाम तो कम नहीं हुआ, यात्री भटकने को हो रहे मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: स्टैंड तक बाहरी बसों पर रोक... जाम तो कम नहीं हुआ, यात्री भटकने को हो रहे मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
बाहरी डिपों की रोडवेज बस को रोकते यातायात कर्मी। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। बाहरी डिपो की बसों को स्टैंड से चार किलोमीटर पहले बाइपास व बहेड़ी मोड़ पर ही रोक दिया जा रहा है। इसका मुख्य कारण शहर में लगने वाला जाम है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पूरा किराया देने के बाद भी उन्हें बस स्टैंड तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। यात्रियों को दस रुपये खर्च कर ई-रिक्शा व टेंपो से स्टैंड तक पहुंचना पड़ रहा है। यह प्रक्रिया सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक लागू की गई है।
शहर में जाम न लगे, इसके लिए मुरादाबाद से आने वाली बसों को पटेल चौक से ही वापस भेजा जा रहा है। कासगंज दिल्ली व अन्य स्थानों से आने वाली बाहरी डिपो की बसों को बहेड़ी मोड़ राजकीय मेडिकल काॅलेज से वापस किया जा रहा है। ऐसे में शहर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शहर से बाहर जाने वाले लोगों का भी यही हाल है। उनको टेंपो या ई-रिक्शा से वहां तक जाना पड़ रहा है।
-- -- -- -- --
फोटो-18
हाथरस से आए हैं। रोडवेज स्टैंड तक का टिकट लिया है। लेकिन बस को चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया है। अब यहां से परिवार को लेकर स्टैंड तक जाने के लिए ई-रिक्शा सौ रुपये मांग रहे हैं। आधा घंटे से परेशान हैं। - अजय कुमार, हाथरस
-- -- -- -- -- -- --
फोटो-16
शहर में अपने घर जाना है। मुरादाबाद से आ रहे हैं। स्टैंड तक का टिकट लिया है। लेकिन पटेल चौक पर ही उतार दिया है। अब यहां से स्टैंड तक तक जाने को दस रुपये सवारी देनी होगी। तब कहीं घर पहुंच सकेंगे। यहां तो यात्री परेशान हैं। धीर सिंह, बदायूं
-- -- -- -- -- -- --
चालक-परिचालक भी परेशान
रोडवेज स्टैंड तक बस न जाने से यात्री कम मिल रहे हैं। इससे चालक-परिचालक परेशान हैं। परिचालक मोनू ने बताया कि वह मुरादाबाद-बरेली रूट पर चल रहे हैं। पटेल चौक पर ही बस को रोका जा रहा है। बसों को स्टैंड तक नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां यात्री नहीं मिल रहे हैं। इससे वेतन से कटौती होने का डर सता रहा है। यात्रियों के साथ ही चालक-परिचालक भी परेशान हो रहे हैं।
-- -- -- -- -- -
कोट,
-शहर में जाम न लगे इसको लेकर बसों को रोका गया है। ई-रिक्शा व टेंपो को दस रुपये प्रति सवारी के हिसाब से ही स्टैंड तक सवारियों को लाना है। अगर कोई अधिक पैसे मांगकर यात्रियों को परेशान करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पटेल चौक व बहेड़ी मोड़ से ही बसों को लौटाया जा रहा है।-करणवीर सिंह, सीओ ट्रैफिक
Trending Videos
शहर में जाम न लगे, इसके लिए मुरादाबाद से आने वाली बसों को पटेल चौक से ही वापस भेजा जा रहा है। कासगंज दिल्ली व अन्य स्थानों से आने वाली बाहरी डिपो की बसों को बहेड़ी मोड़ राजकीय मेडिकल काॅलेज से वापस किया जा रहा है। ऐसे में शहर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शहर से बाहर जाने वाले लोगों का भी यही हाल है। उनको टेंपो या ई-रिक्शा से वहां तक जाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-18
हाथरस से आए हैं। रोडवेज स्टैंड तक का टिकट लिया है। लेकिन बस को चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया है। अब यहां से परिवार को लेकर स्टैंड तक जाने के लिए ई-रिक्शा सौ रुपये मांग रहे हैं। आधा घंटे से परेशान हैं। - अजय कुमार, हाथरस
फोटो-16
शहर में अपने घर जाना है। मुरादाबाद से आ रहे हैं। स्टैंड तक का टिकट लिया है। लेकिन पटेल चौक पर ही उतार दिया है। अब यहां से स्टैंड तक तक जाने को दस रुपये सवारी देनी होगी। तब कहीं घर पहुंच सकेंगे। यहां तो यात्री परेशान हैं। धीर सिंह, बदायूं
चालक-परिचालक भी परेशान
रोडवेज स्टैंड तक बस न जाने से यात्री कम मिल रहे हैं। इससे चालक-परिचालक परेशान हैं। परिचालक मोनू ने बताया कि वह मुरादाबाद-बरेली रूट पर चल रहे हैं। पटेल चौक पर ही बस को रोका जा रहा है। बसों को स्टैंड तक नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां यात्री नहीं मिल रहे हैं। इससे वेतन से कटौती होने का डर सता रहा है। यात्रियों के साथ ही चालक-परिचालक भी परेशान हो रहे हैं।
कोट,
-शहर में जाम न लगे इसको लेकर बसों को रोका गया है। ई-रिक्शा व टेंपो को दस रुपये प्रति सवारी के हिसाब से ही स्टैंड तक सवारियों को लाना है। अगर कोई अधिक पैसे मांगकर यात्रियों को परेशान करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पटेल चौक व बहेड़ी मोड़ से ही बसों को लौटाया जा रहा है।-करणवीर सिंह, सीओ ट्रैफिक

बाहरी डिपों की रोडवेज बस को रोकते यातायात कर्मी। संवाद

बाहरी डिपों की रोडवेज बस को रोकते यातायात कर्मी। संवाद

बाहरी डिपों की रोडवेज बस को रोकते यातायात कर्मी। संवाद
