{"_id":"69517348a5416257910adca3","slug":"rs-147-crore-will-be-spent-on-waste-disposal-at-the-mrf-centre-badaun-news-c-4-bly1048-795370-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: एमआरएफ सेंटर में 1.47 करोड़ रुपये से होगा कूड़े का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: एमआरएफ सेंटर में 1.47 करोड़ रुपये से होगा कूड़े का निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
उझानी में एमआरएफ सेंटर में लगे कूड़े के ढेर। संवाद
विज्ञापन
उझानी। पटपरागंज स्थित एमआरएफ सेंटर परिसर में लगे कूड़े के पहाड़ जैसे ढेरों का निस्तारण कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए लिगेसी वेस्ट (पुराने कूड़े) के निस्तारण पर करीब 1.47 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पुराना कूड़ा समाप्त होने के बाद पालिका को कूड़े का रोजाना निस्तारण कराने में दिक्कत नहीं होगी।
नगर पालिका परिषद ने एमआरएफ सेंटर का निर्माण करीब पांच साल पहले कराया था। परिसर में मशीनें भी लगीं, लेकिन कूड़े के निस्तारण की कार्रवाई परवान नहीं चढ़ पाई, जबकि पालिका के वाहनों से एमआरएफ सेंटर परिसर में पालिका के कूड़ा लदे वाहन खाली कराए जाते रहे। इससे कूड़े के पहाड़ जैसे ढेर लग गए।
पालिका ने पिछले महीने एक संस्था से कूड़े की हकीकत पर गौर कराया तो परिसर में करीब 35 हजार टन कूड़ा होने का दावा किया गया। इसके बाद विभागीय अफसरों ने कूड़े के निस्तारण के लिए अभिलेखीय कार्रवाई शुरू कर दी। कूड़ा निस्तारण का कार्य ठेका पर होगा। इस पर करीब 1.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कूड़े का निस्तारण हो जाने के बाद पालिका को आगे चलकर सेंटर परिसर को डंपिंग ग्राउंड का रूप नहीं देना पड़ेगा। पालिका रोजाना ही अपने संसाधनों से कूड़े के निस्तारण की कार्रवाई करती रहेगी। इलाके के लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
ग्रामीणों के विरोध की वजह से बंद है सेंटर पटपरागंज के एमआरएफ सेंटर परिसर में कूड़े के ढेर लग जाने के बाद इलाके के ग्रामीणों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। पालिका समेत प्रशासनिक अफसरों को भी प्रदर्शनकारियों के आगे झुकना पड़ गया था। अफसरों ने पटपरागंज सेंटर में कूड़ा लदे पालिका के वाहन खाली किए जाने पर रोक लगा दी थी। तब से नगर पालिका के कूड़े लदे वाहन कभी वितरोई के पास तो कभी कछल या फिर सड़क किनारे खाली किए जाने लगे।
एमआरएफ सेंटर परिसर में लगे कूड़े के ढेरों का निस्तारण कराने के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है। डीपीआर स्वीकृत हो जाने के बाद 1.47 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। आने वाले दिनों में कूड़े को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।- विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ
Trending Videos
नगर पालिका परिषद ने एमआरएफ सेंटर का निर्माण करीब पांच साल पहले कराया था। परिसर में मशीनें भी लगीं, लेकिन कूड़े के निस्तारण की कार्रवाई परवान नहीं चढ़ पाई, जबकि पालिका के वाहनों से एमआरएफ सेंटर परिसर में पालिका के कूड़ा लदे वाहन खाली कराए जाते रहे। इससे कूड़े के पहाड़ जैसे ढेर लग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका ने पिछले महीने एक संस्था से कूड़े की हकीकत पर गौर कराया तो परिसर में करीब 35 हजार टन कूड़ा होने का दावा किया गया। इसके बाद विभागीय अफसरों ने कूड़े के निस्तारण के लिए अभिलेखीय कार्रवाई शुरू कर दी। कूड़ा निस्तारण का कार्य ठेका पर होगा। इस पर करीब 1.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कूड़े का निस्तारण हो जाने के बाद पालिका को आगे चलकर सेंटर परिसर को डंपिंग ग्राउंड का रूप नहीं देना पड़ेगा। पालिका रोजाना ही अपने संसाधनों से कूड़े के निस्तारण की कार्रवाई करती रहेगी। इलाके के लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
ग्रामीणों के विरोध की वजह से बंद है सेंटर पटपरागंज के एमआरएफ सेंटर परिसर में कूड़े के ढेर लग जाने के बाद इलाके के ग्रामीणों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। पालिका समेत प्रशासनिक अफसरों को भी प्रदर्शनकारियों के आगे झुकना पड़ गया था। अफसरों ने पटपरागंज सेंटर में कूड़ा लदे पालिका के वाहन खाली किए जाने पर रोक लगा दी थी। तब से नगर पालिका के कूड़े लदे वाहन कभी वितरोई के पास तो कभी कछल या फिर सड़क किनारे खाली किए जाने लगे।
एमआरएफ सेंटर परिसर में लगे कूड़े के ढेरों का निस्तारण कराने के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है। डीपीआर स्वीकृत हो जाने के बाद 1.47 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। आने वाले दिनों में कूड़े को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।- विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ

उझानी में एमआरएफ सेंटर में लगे कूड़े के ढेर। संवाद
