सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   E-rickshaws plying on highways despite being banned

Budaun News: हाईवे पर प्रतिबंधित होने के बाद भी चल रहे ई-रिक्शा

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Updated Sun, 28 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
E-rickshaws plying on highways despite being banned
मेरठ-बदायूं हाईवे पर जान जो​खिम में डाल दौड़ रहे ई-रिक्शा। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित है, इसके बाद भी ये हाईवे पर दौड़ लगा रहे हैं। शासन के सख्त निर्देश हैं कि ई-रिक्शा शहर के अंदर ही सवारियों को ले जा सकते हैं। मनमाने संचालन से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। लेकिन, पुलिस और परिवहन विभाग के जिम्मेदार भी बेखबर हैं।
Trending Videos


अधिकतर ई-रिक्शे बिना लाइसेंस चालक ही चला रहे हैं। नाबालिग बच्चे भी धड़ल्ले से ई-रिक्शों का संचालन कर रहे हैं। नियमानुसार ई-रिक्शों का संचालन संपर्क मार्ग व कस्बे के बाजार में ही किए जाने का प्रावधान है। मगर, नियमों की अनदेखी कर ई-रिक्शा का संचालन हाईवे पर भी किया जा रहा है। विभागीय अफसरों का दावा है कि हर माह 100-150 ई-रिक्शों का नियमों की अनदेखी पर चालान किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


--
फोटो-6
बेपरवाह चालक, यातायात पुलिस भी नहीं दे रही ध्यान
चालक मुरादाबाद-फरुर्खाबाद हाईवे पर नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे बिसौली से वजीरगंज की ओर जा रहे ई-रिक्शा में पिछली सीटों पर चार-चार और चालक के इधर-उधर सवारियां बैठी थीं। आंवला तिराहे पर पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन दिनभर चालक नियमों से बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं।
--
फोटो-5
चालक के पास भी बैठी सवारी, कैसे न हो हादसे
बदायूं-मेरठ हाईवे पर जरीफनगर की ओर जा रहे ई-रिक्शे पर पीछे की सीटों पर चार-चार और बीच में तीन लोग बैठे थे। वहीं चालक के साथ एक युवक बैठा था। ऐसे में चालक को ई-रिक्शा का हैंडल घुमाने में परेशानी भी होती नजर आई। फिर भी जान जोखिम में डालकर सफर तय किया जा रहा है।
--
फोटो-7
सीन-तीन
सात से आठ सवारियां लेकर हाईवे पर दौड़ रहे ई-रिक्शा
उझानी से बदायूं मुख्य तिराहे के पास अपराह्न 12:30 बजे एक ई-रिक्शा बदायूं की ओर जा रहा था। ई-रिक्शे की पिछली सीटों पर तीन-तीन सवारियां बैठी थीं। चालक के पास आगे एक सवारी थी। यात्रियों का सामान भी लदा हुआ था। खतरे से बेपरवाह चालक ई-रिक्शे को हाईवे पर दौड़ाता नजर आया।
--
यहां हो चुके हैं हादसे
1 - सहसवान-बिसौली मार्ग पर स्थित गांव स्वरुपपुर के पास अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में पलट गया। दबकर आठ वर्ष की अर्चना की मौत हो गई।

2 - बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर बहेड़ी मोड़ पर पांच नवंबर की रात कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार 50 वर्षीय प्लंबर अंबरीश शर्मा की मौत हो गई।

3 - 25 मई को सहसवान-बिसौली हाईवे पर ई-रिक्शा सवारियों को लेकर आ रहे थे। देर शाम जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी हरकेश पुत्र सुरेश पाल और मदनलाल पुत्र भूरे बाइक से बिसौली की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकराकर बाइक सड़क पर गिर गई। इसमें हरकेश की मौत हो गई।

--
कोट,
नियमों की अनदेखी कर ई-रिक्शा हाईवे पर चल रहे हैं। कई बार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी अगर ई-रिक्शों का संचालन हाईवे पर किया जा रहा है तो गलत है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।- अमरीश कुमार, एआरटीओ

मेरठ-बदायूं हाईवे पर जान जोखिम में डाल दौड़ रहे ई-रिक्शा। संवाद

मेरठ-बदायूं हाईवे पर जान जोखिम में डाल दौड़ रहे ई-रिक्शा। संवाद

मेरठ-बदायूं हाईवे पर जान जोखिम में डाल दौड़ रहे ई-रिक्शा। संवाद

मेरठ-बदायूं हाईवे पर जान जोखिम में डाल दौड़ रहे ई-रिक्शा। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed