सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Banke Bihari Ji s unique wedding procession and Pinky s amazing marriage

बांके बिहारी की निकली बरात: कृष्ण भक्ति में पिंकी बनीं 'श्याम की दुल्हन', सपने और आशीष से शुरू हुई श्रद्धा

संवाद न्यूज एजेंसी, इस्लामनगर Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 07 Dec 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

इस समारोह के दौरान महिलाएं छतों से गुलाब और गेंदे के फूल बरसा रही थीं। राधा-कृष्ण की नृत्य झांकी ने माहौल को और भव्य बना दिया। गलियां दीपमालाओं और झालरों से सजी थीं, जो देखते ही बन रहा था।

Banke Bihari Ji s unique wedding procession and Pinky s amazing marriage
युवती ने बांके बिहारी से रचाई शादी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बदायूं के इस्लामनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ब्योर कासिमाबाद में शनिवार रात को एक ऐसी अनोखी और अद्भुत शादी देखने को मिली, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया। गांव में चारों तरफ सजी गलियां, बैंड-बाजों की धुन, राधा–कृष्ण झांकी का नृत्य और कार पर विराजित बांके बिहारी जी की सजी-धजी मूर्ति मानो पूरा गांव ब्रजधाम में तब्दील हो गया हो।

Trending Videos

गांव निवासी सुरेश चंद्र शर्मा की पुत्री पिंकी शर्मा का विवाह किसी सामान्य वर से नहीं, बल्कि बांके बिहारी जी से होना था। हलवाइयों के बीच पकवानों की खुशबू, सजावट से सजा पंडाल, और उत्साह से भरे गांववासी सब कुछ इस विशेष विवाह का गवाह बन रहा था। शाम ढलते ही गांव के ही इंद्रेश शर्मा के घर से कार पर विराजित बांके बिहारी जी महाराज की प्रतिमा को मुकुट और फूलों से भव्य रूप से सजाकर बरात निकाली गई। बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के बीच बरात जब सड़कों से गुजरी तो आसमान से फूलों की वर्षा होने लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिलाएं छतों से गुलाब और गेंदे के फूल बरसा रही थीं। राधा-कृष्ण की नृत्य झांकी ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। गांव की गलियां दीपमालाओं और झालरों से सजी थीं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हर कोई इस अलौकिक दृश्य को निहारता रह गया।

मंच पर हुई जयमाला, लिए सात फेरे
शर्मा जी के घर पहुंचकर बरातियों ने पकवानों का स्वाद लिया। इसके बाद मंच पर पिंकी शर्मा ने बांके बिहारी जी की प्रतिमा को जयमाला पहनाई, जिसके साथ विवाह समारोह शुरू हुआ। पंडित जी ने वेद मंत्रों के बीच पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया। पिंकी ने गोद में बांके बिहारी जी की मूर्ति लेकर सात फेरे लिए। विवाह संस्कार पूर्ण होने के बाद परंपरा अनुसार विदाई भी की गई और मूर्ति को घर के लिए रवाना किया गया।

सपने और आशीर्वाद से शुरू हुई श्रद्धा
पिंकी के पिता सुरेश शर्मा ने बताया कि उनका परिवार अक्सर वृंदावन जाता रहता है। कुछ महीने पहले पिंकी की गोदी में बांके बिहारी जी के मंदिर में प्रसाद के साथ सोने की अंगूठी गिरी थी, जिसे उन्होंने ईश्वरीय संकेत माना। बताया जा रहा है कि पिंकी को सपने में भी विवाह का आशीर्वाद मिला था, जिसके बाद उसने यह निर्णय लिया। परिवारजन भी उसकी श्रद्धा और भावना के साथ खड़े हैं।

गांव में खुशी का माहौल, सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल
इस अनोखी शादी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। गांव में इस विवाह की चर्चा हर घर में हो रही है और लोग इसे भक्ति और श्रद्धा की अनोखी मिसाल बता रहे हैं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहली बार ऐसी दिव्य और अनोखी शादी देखने को मिली है। पिंकी काफी खुश है और अगले निर्णय के बारे में स्वयं आगे बताने की बात कह रही है। यह अद्भुत विवाह लंबे समय तक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed