{"_id":"693c6130e63330ff470aa7b9","slug":"case-filed-against-four-people-including-accountant-who-fraudulently-transferred-land-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152714-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: धोखाधड़ी कर जमीन की फौती करने वाले लेखपाल समेत चार पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: धोखाधड़ी कर जमीन की फौती करने वाले लेखपाल समेत चार पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
कादरचौक। किसान की मौत के बाद उसकी जमीन फर्जी तरीके से दूसरे के नाम कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने लेखपाल समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव नौली फतुआबाद निवासी गजराज ने न्यायालय सीजेएम में वाद दायर किया था। बताया था उनके कन्हई, मगली, सूरजपाल, नगेन्द्र पाल भूरे उर्फ सुरेश सगे भाई थे। चार भाइयों की मौत हो गई। भाई कन्हई गांव कटिन्ना में रहने लगा था। वहां उसके नाम पर छह बीघा जमीन का पट्टा प्रधान ने करा दिया था।
उसकी मौत के बाद रामपाल, लालू, ईश्वरी प्रसाद ने हल्काद लेखपाल से फर्जी अभिलेख तैयार कराके रामपाल ने मृतक कन्हई को अपना सगा चचेरा भाई बताकर अपने नाम मेरे भाई की फौती करा ली, जिसमें मौजूदा लेखपाल को अच्छी तरह से पता था कि रामपाल का कोई सगा चचेरा भाई कन्हई नहीं है। यह भी पता था कि कन्हई जात का नाई है।
रामपाल गलडिया है, दोनों के खानदान अलग हैं, लेकिन धोखा देकर फर्जी तरीके से रामपाल ने लालू व ईश्वरी प्रसाद की मदद से लेखपाल ने जमीन नाम कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लेखपाल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव नौली फतुआबाद निवासी गजराज ने न्यायालय सीजेएम में वाद दायर किया था। बताया था उनके कन्हई, मगली, सूरजपाल, नगेन्द्र पाल भूरे उर्फ सुरेश सगे भाई थे। चार भाइयों की मौत हो गई। भाई कन्हई गांव कटिन्ना में रहने लगा था। वहां उसके नाम पर छह बीघा जमीन का पट्टा प्रधान ने करा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी मौत के बाद रामपाल, लालू, ईश्वरी प्रसाद ने हल्काद लेखपाल से फर्जी अभिलेख तैयार कराके रामपाल ने मृतक कन्हई को अपना सगा चचेरा भाई बताकर अपने नाम मेरे भाई की फौती करा ली, जिसमें मौजूदा लेखपाल को अच्छी तरह से पता था कि रामपाल का कोई सगा चचेरा भाई कन्हई नहीं है। यह भी पता था कि कन्हई जात का नाई है।
रामपाल गलडिया है, दोनों के खानदान अलग हैं, लेकिन धोखा देकर फर्जी तरीके से रामपाल ने लालू व ईश्वरी प्रसाद की मदद से लेखपाल ने जमीन नाम कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लेखपाल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
