{"_id":"6941bc97f88da08b6b0e8c5f","slug":"cases-of-illegal-land-plotting-are-increasing-in-the-city-notices-have-been-issued-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152922-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शहर में बढ़ रहे अवैध प्लॉटिंग के मामले, जारी किए नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शहर में बढ़ रहे अवैध प्लॉटिंग के मामले, जारी किए नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। शहर और आसपास के इलाकों में अवैध प्लॉटिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे न सिर्फ शहरी नियोजन व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि आम नागरिक भी धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित स्थल पर किस नियम और अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित है तथा तय समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रशासन ने कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया या अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग को स्वयं नहीं हटाया गया तो मौके पर बुलडोजर चलाकर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।
इन लोगों को जारी किए गए नोटिस
सिटी मजिस्ट्रेट के स्तर से जिन लोगों को अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने के नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें सत्य कैलाश साहू, मझिया बाइपास रोड, जमील मझिया बाइपास रोड, राजेंद्र ग्राम माझिया रोड, अनिल गंगवार ग्राम नगला शर्की व निजाकत उल्ला नवादा शामिल हैं। इनको नोटिस जारी कर जवाब-तलब करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
अवैध प्लॉटिंग के बारे में दें जानकारी
प्रशासन के अनुसार, इन सभी स्थलों पर बिना वैधानिक अनुमति के प्लॉट काटे जाने और बिक्री की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। प्रारंभिक जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध प्लॉटिंग से सावधान रहें। किसी भी भूमि की खरीद-फरोख्त से पहले उसकी वैधानिक स्थिति, नक्शा स्वीकृति और संबंधित विभाग से अनुमति अवश्य जांच लें। साथ ही अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
शहरी क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आए है जिनमें अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही है। संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसके बाद इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सुरेश कुमार पाल, सिटी मजिस्ट्रेट
Trending Videos
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित स्थल पर किस नियम और अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित है तथा तय समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रशासन ने कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया या अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग को स्वयं नहीं हटाया गया तो मौके पर बुलडोजर चलाकर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन लोगों को जारी किए गए नोटिस
सिटी मजिस्ट्रेट के स्तर से जिन लोगों को अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने के नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें सत्य कैलाश साहू, मझिया बाइपास रोड, जमील मझिया बाइपास रोड, राजेंद्र ग्राम माझिया रोड, अनिल गंगवार ग्राम नगला शर्की व निजाकत उल्ला नवादा शामिल हैं। इनको नोटिस जारी कर जवाब-तलब करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
अवैध प्लॉटिंग के बारे में दें जानकारी
प्रशासन के अनुसार, इन सभी स्थलों पर बिना वैधानिक अनुमति के प्लॉट काटे जाने और बिक्री की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। प्रारंभिक जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध प्लॉटिंग से सावधान रहें। किसी भी भूमि की खरीद-फरोख्त से पहले उसकी वैधानिक स्थिति, नक्शा स्वीकृति और संबंधित विभाग से अनुमति अवश्य जांच लें। साथ ही अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
शहरी क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आए है जिनमें अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही है। संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसके बाद इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सुरेश कुमार पाल, सिटी मजिस्ट्रेट
