{"_id":"6934703c035eab1914098e57","slug":"chaos-erupts-over-looting-of-money-during-a-qawwali-performance-at-the-urs-pradhans-brother-shot-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152319-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: उर्स में हुई कव्वाली में रुपये लुटाने को लेकर बवाल, प्रधान के भाई को लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: उर्स में हुई कव्वाली में रुपये लुटाने को लेकर बवाल, प्रधान के भाई को लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sat, 06 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
उर्स में बवाल के बाद उल्टी पड़ी कुर्सियां। स्रोत- वायरल वीडियो।
विज्ञापन
कुंवरगांव(बदायूं)। गांव खासपुर में हो रहे उर्स में कव्वाली के दौरान रुपये लुटाने को लेकर बवाल हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। कुर्सियां चलीं और फायरिंग से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेजा गया है। गोली लगने से प्रधान का भाई घायल हुआ है।
गांव खासपुर में दो पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है। इसे पहले भी फायरिंग व मारपीट हो चुकी है। गांव में उर्स का आयोजन किया जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक दूसरे पर कुर्सियों की बौछार होने लगी। पुलिस लोगों को शांत करती नजर आ रही थी, लेकिन मारपीट होती रही। इसी दौरान युवकों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भगदड़ मच गई। इसमें गिरकर कई लोग घायल हो गए।
उर्स शुरू होने से पहले थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों व आयोजकों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद विवाद भड़क गया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। फायरिंग के आरोपों की भी पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-- -- -
जान से मारने की नियत से चलाई गोली
गांव के प्रधान सगीर अहमद ने बताया कि गांव में उर्स का आयोजन चल रहा था। शुक्रवार की रात को वह अपने भाई शाहिद आलम व परिजनों के साथ मेले में जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही लोगों ने रंजिश के चलते उनको रास्ते में घेर लिया। मारपीट करने लगे। भागकर मेले में पहुंच गए। वहां भी लोगों ने कुर्सियों से हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी, जो भाई शाहिद आलम के सिर में जा लगी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
-- -- -
रुपये लुटाने को लेकर हुआ था विवाद
-प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उर्स के मेले में कव्वाली चल रही थी। प्रधान पक्ष व आरोपी पक्ष के लोग मौजूद थे। आरोपी पक्ष के लोग कव्वाली पर रुपये लुटाने लगे। प्रधान पक्ष के लोगों पर कुछ तंज भी कसते हुए रुपये उनकी तरफ को फेंकने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में कुर्सियां चलने लगी। फायरिंग भी हुई। इसमें प्रधान के भाई को सिर में गोली लगने की बात सामने आई है।
-- -- -- -
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुुई रिपोर्ट
-खसपुर बवाल में खुर्शीद पुत्र न्याय अहमद, शारिफ पुत्र खुर्शीद, नन्हे पुत्र जियाउद्दीन, रहागीर पुत्र नन्हे, मुस्लिम पुत्र इकरार, विकार पुत्र इस्लाम, स्वाले पुत्र हुजूर अहमद के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-- -- -- -- -- -
इन आरोपियों को किया कोर्ट में पेश
पुलिस ने गांव खसपुर के रहने वाले अरमान पुत्र अकरम, शारिक पुत्र अब्दुल रहमान,शवाब पुत्र अकरम, आफताब पुत्र अफसर, मोहम्मद शावेज पुत्र मोहम्मद असलम, शारिक पुत्र असलम, महताब पुत्र अफसर, मुशीर पुत्र मुनीफ आलम व गांव लाही फरीदपुर के रहने वाले तारिक पुत्र जान मोहम्मद, विकार पुत्र वली रजा तथा बनेई निवासी आकिब पुत्र तौकीर अहमद, दिगुरैया निवासी आमीर पुत्र राशिद, हुसैनपुर निवासी हसनैन पुत्र सरीयतउल्ला, आरिफपुर नवादा निवासी अमजद हसन पुत्र जवारुल हसन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है।
Trending Videos
गांव खासपुर में दो पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है। इसे पहले भी फायरिंग व मारपीट हो चुकी है। गांव में उर्स का आयोजन किया जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक दूसरे पर कुर्सियों की बौछार होने लगी। पुलिस लोगों को शांत करती नजर आ रही थी, लेकिन मारपीट होती रही। इसी दौरान युवकों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भगदड़ मच गई। इसमें गिरकर कई लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उर्स शुरू होने से पहले थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों व आयोजकों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद विवाद भड़क गया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। फायरिंग के आरोपों की भी पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जान से मारने की नियत से चलाई गोली
गांव के प्रधान सगीर अहमद ने बताया कि गांव में उर्स का आयोजन चल रहा था। शुक्रवार की रात को वह अपने भाई शाहिद आलम व परिजनों के साथ मेले में जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही लोगों ने रंजिश के चलते उनको रास्ते में घेर लिया। मारपीट करने लगे। भागकर मेले में पहुंच गए। वहां भी लोगों ने कुर्सियों से हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी, जो भाई शाहिद आलम के सिर में जा लगी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
रुपये लुटाने को लेकर हुआ था विवाद
-प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उर्स के मेले में कव्वाली चल रही थी। प्रधान पक्ष व आरोपी पक्ष के लोग मौजूद थे। आरोपी पक्ष के लोग कव्वाली पर रुपये लुटाने लगे। प्रधान पक्ष के लोगों पर कुछ तंज भी कसते हुए रुपये उनकी तरफ को फेंकने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में कुर्सियां चलने लगी। फायरिंग भी हुई। इसमें प्रधान के भाई को सिर में गोली लगने की बात सामने आई है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुुई रिपोर्ट
-खसपुर बवाल में खुर्शीद पुत्र न्याय अहमद, शारिफ पुत्र खुर्शीद, नन्हे पुत्र जियाउद्दीन, रहागीर पुत्र नन्हे, मुस्लिम पुत्र इकरार, विकार पुत्र इस्लाम, स्वाले पुत्र हुजूर अहमद के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इन आरोपियों को किया कोर्ट में पेश
पुलिस ने गांव खसपुर के रहने वाले अरमान पुत्र अकरम, शारिक पुत्र अब्दुल रहमान,शवाब पुत्र अकरम, आफताब पुत्र अफसर, मोहम्मद शावेज पुत्र मोहम्मद असलम, शारिक पुत्र असलम, महताब पुत्र अफसर, मुशीर पुत्र मुनीफ आलम व गांव लाही फरीदपुर के रहने वाले तारिक पुत्र जान मोहम्मद, विकार पुत्र वली रजा तथा बनेई निवासी आकिब पुत्र तौकीर अहमद, दिगुरैया निवासी आमीर पुत्र राशिद, हुसैनपुर निवासी हसनैन पुत्र सरीयतउल्ला, आरिफपुर नवादा निवासी अमजद हसन पुत्र जवारुल हसन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है।

उर्स में बवाल के बाद उल्टी पड़ी कुर्सियां। स्रोत- वायरल वीडियो।
