{"_id":"6935cf3c9923ca4038021b48","slug":"corruption-complaint-against-11-people-including-the-then-dm-city-magistrate-former-chairman-and-eo-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152388-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun: तत्कालीन डीएम-सिटी मजिस्ट्रेट समेत 11 के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत, मंडलायुक्त से जांच रिपोर्ट तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun: तत्कालीन डीएम-सिटी मजिस्ट्रेट समेत 11 के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत, मंडलायुक्त से जांच रिपोर्ट तलब
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के तत्कालीन डीएम, पूर्व व वर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट, दो पूर्व ईओ, पूर्व चेयरमैन, पालिका के जेई, लिपिक समेत 11 के खिलाफ लोकायुक्त से भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है। इस पर लोकायुक्त की सचिव ने मंडलायुक्त से 12 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
बदायूं नगर पालिका परिषद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नगर पालिका बदायूं में बीते पांच वर्षों में हुए घपलों की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से की गई है। इस मामले में तत्कालीन डीएम, पूर्व व वर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट, दो पूर्व ईओ, पूर्व चेयरमैन, पालिका के जेई, लिपिक समेत 11 के खिलाफ परिवाद डालकर कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ता कौशल गुप्ता की शिकायत के बाद लोक आयुक्त की सचिव रीमा बंसल ने कमिश्नर बरेली भूपेंद्र एस चौधरी से 12 दिसंबर तक जांच आख्या रिपोर्ट तलब की है।
शहर के मोहल्ला ब्राह्मपुर निवासी अधिवक्ता कौशल गुप्ता ने लोक आयुक्त में शिकायत की है। इसमें तत्कालीन डीएम और वर्तमान व तत्कालीन न सहित दो सिटी मजिस्ट्रेट, दो तत्कालीन ईओ, लिपिक, गार्ड इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, तत्कालीन चेयरमैन सहित को पार्टी बनाया है और लोक आयुक्त में परिवाद डाला है।
इसमें शहर के अंदर नगर पालिका की भूमि, दुकानें अवैध तरीके से आवंटित करने, नालों पर दुकानें बनवाने, शहर से हरे पेड़ कटवाने सहित कई मामलों में आरोप लगाए हैं। कारमेकलगंज में एक से 13 दुकानें बनाने का मामला एवं अनाज मंडी के पास पड़ी नजूल की भूमि पर दुकानों के निर्माण को लेकर मामलों में शिकायत की गई है। इन मामलों में शिकायतकर्ता ने जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ता के अनुसार समय-समय पर शिकायतें करते रहे लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला ब्राह्मपुर निवासी अधिवक्ता कौशल गुप्ता ने लोक आयुक्त में शिकायत की है। इसमें तत्कालीन डीएम और वर्तमान व तत्कालीन न सहित दो सिटी मजिस्ट्रेट, दो तत्कालीन ईओ, लिपिक, गार्ड इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, तत्कालीन चेयरमैन सहित को पार्टी बनाया है और लोक आयुक्त में परिवाद डाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें शहर के अंदर नगर पालिका की भूमि, दुकानें अवैध तरीके से आवंटित करने, नालों पर दुकानें बनवाने, शहर से हरे पेड़ कटवाने सहित कई मामलों में आरोप लगाए हैं। कारमेकलगंज में एक से 13 दुकानें बनाने का मामला एवं अनाज मंडी के पास पड़ी नजूल की भूमि पर दुकानों के निर्माण को लेकर मामलों में शिकायत की गई है। इन मामलों में शिकायतकर्ता ने जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ता के अनुसार समय-समय पर शिकायतें करते रहे लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की।
इन अफसरों पर है आरोप
एडवोकेट कौशल गुप्ता ने तत्कालीन डीएम सहित 11 लोगों के खिलाफ परिवाद डाला है। इसमें तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत, तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, तत्कालीन चेयरमैन दीपमाला गोयल, नगर पालिका तत्कालीन ईओ डॉ. दीप कुमार वार्ष्णेय, तत्कालीन ईओ संजय कुमार तिवारी, नगर पालिका निवर्तमान नजरूल लिपिक सूर्यप्रकाश सक्सेना, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, जेई नगर पालिका कृष्ण गोपाल चंद्रा, गार्ड इंचार्ज नगर पालिका विनोद सोनकर, निवर्तमान क्षेत्रीय वन अधिकारी आकांक्षा गुप्ता, वर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल को शामिल किया है।
भूमि आवंटन में नियमों की अनदेखी समेत कई आरोप
भूमि आंवटन में नगर पालिका ने नियमों को ताक पर रख दिया। एक ही परिवार के चार लोगों को मनमाने ढंग व अविधिपूर्ण तरीके से नलकूप नंबर 4 पर पड़ी नजूल की भूमि पर तीन दुकानों के निर्माण को भूखंडों का आवंटन एक ही परिवार के दो लोगों को कर दिया। इसी तरह अन्य कई मामलों की शिकायत की गई है।
एडवोकेट कौशल गुप्ता ने तत्कालीन डीएम सहित 11 लोगों के खिलाफ परिवाद डाला है। इसमें तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत, तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, तत्कालीन चेयरमैन दीपमाला गोयल, नगर पालिका तत्कालीन ईओ डॉ. दीप कुमार वार्ष्णेय, तत्कालीन ईओ संजय कुमार तिवारी, नगर पालिका निवर्तमान नजरूल लिपिक सूर्यप्रकाश सक्सेना, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, जेई नगर पालिका कृष्ण गोपाल चंद्रा, गार्ड इंचार्ज नगर पालिका विनोद सोनकर, निवर्तमान क्षेत्रीय वन अधिकारी आकांक्षा गुप्ता, वर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल को शामिल किया है।
भूमि आवंटन में नियमों की अनदेखी समेत कई आरोप
भूमि आंवटन में नगर पालिका ने नियमों को ताक पर रख दिया। एक ही परिवार के चार लोगों को मनमाने ढंग व अविधिपूर्ण तरीके से नलकूप नंबर 4 पर पड़ी नजूल की भूमि पर तीन दुकानों के निर्माण को भूखंडों का आवंटन एक ही परिवार के दो लोगों को कर दिया। इसी तरह अन्य कई मामलों की शिकायत की गई है।
