{"_id":"694062c40eb2f34d9a0b45dc","slug":"dense-fog-covered-the-roads-reducing-visibility-to-two-meters-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152859-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सड़कों पर छाया कोहरा, दो मीटर रह गई दृश्यता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सड़कों पर छाया कोहरा, दो मीटर रह गई दृश्यता
विज्ञापन
कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जनपद में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर छा जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया। तड़के से ही कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) लगभग शून्य हो गई। हालात यह रहे कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो लोगों को राहत मिली। दिन ढलते ही कोहरे ने फिर प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया।
सोमवार को हाईवे से लेकर शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों तक कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। घने कोहरे के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। वाहन चालकों दो मीटर के आगे का बिल्कुल भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे उन्हें बेहद धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा।
कोहरे के चलते कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी रही। खासकर सुबह कार्यालय जाने वाले लोग और किसान परेशान नजर आए। ठंड बढ़ने से बाजारों में भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। वहीं, घने कोहरे के साथ ही जिले में एक्यूआई का स्तर काफी तेजी से बढ़ गया है। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 245 रिकॉर्ड किया गया था।
कोहरे में स्कूल पहुंचे बच्चे, सड़क से नहीं दिख रहा था गेट
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते बुधवार सुबह सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर नजर आए। कई स्थानों पर हालात ऐसे रहे कि मुख्य सड़क से विद्यालय का गेट तक दिखाई नहीं दे रहा था। अभिभावकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। सड़कों पर कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इस तरह का मौसम बने रहने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक जिले में घने कोहरे और ठंड का प्रकोप बना रह सकता है। सुबह और देर शाम को कोहरा अधिक घना रहने की आशंका रहेगी। इससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है। सर्द हवा चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड में अभी राहत मिलने की संभावना कम है। वहीं, यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट और फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा धीमी गति से चलें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और गर्म कपड़ों का उपयोग जरूर करें। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है, ताकि ठंड और कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।
Trending Videos
सोमवार को हाईवे से लेकर शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों तक कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। घने कोहरे के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। वाहन चालकों दो मीटर के आगे का बिल्कुल भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे उन्हें बेहद धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे के चलते कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी रही। खासकर सुबह कार्यालय जाने वाले लोग और किसान परेशान नजर आए। ठंड बढ़ने से बाजारों में भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। वहीं, घने कोहरे के साथ ही जिले में एक्यूआई का स्तर काफी तेजी से बढ़ गया है। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 245 रिकॉर्ड किया गया था।
कोहरे में स्कूल पहुंचे बच्चे, सड़क से नहीं दिख रहा था गेट
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते बुधवार सुबह सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर नजर आए। कई स्थानों पर हालात ऐसे रहे कि मुख्य सड़क से विद्यालय का गेट तक दिखाई नहीं दे रहा था। अभिभावकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। सड़कों पर कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इस तरह का मौसम बने रहने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक जिले में घने कोहरे और ठंड का प्रकोप बना रह सकता है। सुबह और देर शाम को कोहरा अधिक घना रहने की आशंका रहेगी। इससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है। सर्द हवा चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड में अभी राहत मिलने की संभावना कम है। वहीं, यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट और फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा धीमी गति से चलें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और गर्म कपड़ों का उपयोग जरूर करें। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है, ताकि ठंड और कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।

कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। संवाद

कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। संवाद
