{"_id":"693c64f80cbb3b09d602a4c6","slug":"employees-embezzled-rs-619-lakh-from-the-finance-company-a-report-has-been-filed-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152713-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कर्मचारियों ने ही हड़प लिए फाइनेंस कंपनी 6.19 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कर्मचारियों ने ही हड़प लिए फाइनेंस कंपनी 6.19 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सत्यम ने ब्रांच मैनेजर कृष्णचंद्र, भूपेंद्र, शिवम कुमार, सुधीश कुमार व अनिकेत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया है कि जिम्मेदार पदों पर काम करते हुए आरोपियों ने 6.19 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ के गांव सहजापुर निवासी सत्यम ने बताया कि वह स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। कंपनी महिलाओं काे छोटा रोजगार करने के लिए लोन देती है। कंपनी की शाखा मंडी समिति गेट पर है। वह कलस्टर मैनेजर के पद पर तैनात है। कंपनी आरबीआई से रजिस्टर्ड है।
कंपनी के कर्मचारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए 6,19,038 रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर कृष्णचन्द्र समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ के गांव सहजापुर निवासी सत्यम ने बताया कि वह स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। कंपनी महिलाओं काे छोटा रोजगार करने के लिए लोन देती है। कंपनी की शाखा मंडी समिति गेट पर है। वह कलस्टर मैनेजर के पद पर तैनात है। कंपनी आरबीआई से रजिस्टर्ड है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी के कर्मचारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए 6,19,038 रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर कृष्णचन्द्र समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
