{"_id":"693c2a161ea7d71f3e0d8ef3","slug":"family-claim-death-of-shikshamitra-ratnesh-yadav-due-to-sir-work-in-in-badaun-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Badaun News: 'एसआईआर डयूटी से लौटे शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत', परिजनों के आरोप पर प्रशासन ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Badaun News: 'एसआईआर डयूटी से लौटे शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत', परिजनों के आरोप पर प्रशासन ने कही ये बात
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 12 Dec 2025 08:14 PM IST
सार
बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा में शिक्षामित्र रत्नेश यादव को एसआईआर डयूटी में लगाए जाने का आरोप है। डयूटी से लौटने के बाद रात में सीने में तेज दर्द हुआ और हार्ट अटैक से मौत हो गई। पत्नी ने मुख्यमंत्री व अधिकारियों को शिकायत भेजी है।
विज्ञापन
मृतक रत्नेश यादव (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के रहने वाले रत्नेश यादव शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत थे। परिजनों का आरोप है कि उनको एसआईआर के काम के लिए बिसौली तहसील में दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक लगाया गया था। बृस्पितिवार की रात को वह डयूटी से घर लौटे और खाना खाने के बाद सोने कमरे में चले गए। अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि रत्नेश यादव से किसी भी प्रकार का एसआईआर का काम नहीं कराया जा रहा था।
Trending Videos
मृतक की पत्नी मंजू ने मुख्यमंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। बताया है कि उनके पति रत्नेश गांव पिसनहारी के स्कूल में शिक्षमित्र के पद पर तैनात थे। उनको एसआईआर की डयूटी पर लगाया गया था। वह दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक वह डयूटी कर रहे थे। बृहस्पतिवार की रात को वह डयूटी से घर आए। रात करीब 12 बजे उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। परिवार के लोग उनको निजी डॉक्टर के पास ले गए जहां हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। शिक्षमित्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में एसआईआर का काम 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। जबकि एसआईआर के काम को पूरा कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से 26 दिसंबर तक का समय दिया गया है। ऐसे में जनपद में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी पर कोई भी दवाब नहीं है। जिनकी मृत्यु हुई है, उनको एसआईआर के काम में नहीं लगाया गया था। -डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम एफआर
एसआईआर के काम से शिक्षामित्र को कोई भी लेना-देना नहीं है, वह न तो बीएलओ के रूप में तैनात थे, और न उनसे किसी भी प्रकार का एसआईआर का काम कराया जा रहा था। -राशि कृष्णा, एसडीएम बिसौली
शिक्षामित्र रत्नेश की मृत्यृ ह्दयगति रुकने की वजह से हुई है, इसके बारे में जानकारी हुई है, लेकिन वह बीएलओ के रुप में एसआईआर का काम नहीं कर रहे थे। -प्रेम सुख गंगवार, खंड शिक्षा अधिकारी
