दबतोरी। बिसौली विकास खंड के गांव आदपुर में राशन कोटे के प्रस्ताव को लेकर प्राथमिक विद्यालय में बैठक बुलाई गई थी। नियत समय दिया गया। उसके बाद विद्यालय का द्वार बंद कर दिया गया, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से लोग दीवार फांदकर आने लगे। इन लोगों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ते देख नोडल अधिकारी ने प्रस्ताव की अगली तारीख बाद में बताए जाने की बात कहकर बैठक स्थगित कर दी।
नोडल अधिकारी धनंजय सक्सेना, मिशन मैनेजर जगमोहन तथा ग्राम सचिव प्रशांत कुमार की मौजूदगी में कोटे का प्रस्ताव होना था। गांव की रेखा पत्नी रज्जन बाबू तथा सीमा पुत्री मेहरबान ने राशन कोटा के लिए आवेदन किया था। नोडल अधिकारी ने कहा था कि बैठक में एक बजे तक सभी अपने-अपने समर्थकों को बुला लें। उसके बाद कोई भी व्यक्ति बैठक में नहीं आ पाएगा।
एक बजते ही विद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया गया। दबतोरी चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र कुमार मय पुलिस बल के तैनात थे। गेट पर ताला लग जाने पर दोनों पक्षों के लोग दीवार कूदकर अंदर आने लगे। इससे दोनों पक्षों के लोगों में विरोध और हंगामा खड़ा हो गया। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। विवाद की स्थिति देख नोडल अधिकारी अन्य तिथि पर प्रस्ताव कराए जाने की बात कहते हुए बैठक स्थगित कर दी। राशन कोटे का प्रस्ताव नहीं हो सका। बैठक में ग्राम प्रधान वीरपाल दिवाकर, मेहरबान, सीमा देवी, संतरेखा, सुषमा देवी, रज्जन बाबू तथा अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।