{"_id":"693571b3467b17643a068a3e","slug":"head-constable-and-driver-injured-due-to-car-overturned-on-highway-in-budaun-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, हेड कांस्टेबल और चालक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, हेड कांस्टेबल और चालक गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 07 Dec 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के बिल्सी क्षेत्र में कछला-शाहबाद हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में हेड कांस्टेबल और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटनाग्रस्त कार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के बिल्सी क्षेत्र में कछला-शाहाबाद हाईवे पर शनिवार रात हादसा हो गया। संभल में मेले की ड्यूटी कर लौट रहे हेड कांस्टेबल की कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में हेड कांस्टेबल समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के इंजन के पास आग भड़क उठी। लोगों ने आग को बुझाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
बिल्सी के मोहल्ला संख्या छह साहबगंज निवासी विमल कुमार सिंह मुरादाबाद जनपद के कटघर थाने में तैनात हैं। वह अपने चालक रवि जोशी के साथ संभल में आयोजित मेला से शनिवार रात करीब 11:30 बजे कार से घर लौट रहे थे। गांव बैरमई बुजुर्ग के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पलटने के बाद कार के इंजन के हिस्से में आग लग गई, जिससे कार में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। रात्रिगश्त पर लौट रही बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
