Budaun News: आधी-अधूरी तैयारियां देख चढ़ा पशुधन मंत्री का पारा, डीएम से कहा सीवीओ को निलंबित कराएं
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अपने काफिले के साथ पशु चिकित्सालय नवीगंज के नए भवन की आधारशिला जा रहे थे। नवीगंज पहुंचने से पहले उनके वाहनों के काफिले के आगे अचानक छुट्टा पशु आ गए थे।

विस्तार
बदायूं के म्याऊं विकास खंड के गांव नवीगंज में बुधवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया। इसके बाद आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शिलान्यास कराने पर सीवीओ डॉ. मोहर सिंह को निलंबित कराने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश डीएम को दिए।

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अपने काफिले के साथ पशु चिकित्सालय नवीगंज के नए भवन की आधारशिला जा रहे थे। नवीगंज पहुंचने से पहले उनके वाहनों के काफिले के आगे अचानक छुट्टा पशु आ गए। इसके बाद वह शिलान्यास करने पहुंचे तो आयोजन स्थल पर भूमि पूजन के लिए न तो पुरोहित की व्यवस्था थी न ही भूमि पूजन के लिए जगह चिन्हित की गई थी। यह देख मंत्री ने डीएम मनोज कुमार फोन लगा दिया और कहा कि सीवीओ लापरवाह हैं, इसको निलंबित कराएं। वहीं सीडीओ से कहा कि सड़कों पर गोवंश धूम रहे हैं इसमें म्यांऊ के बीडीओ मनीष कुमार वर्मा की लापरवाही है। उनका स्पष्टीकरण लेकर शासन को भेजा जाए।
सांसद और भाजपा नेताओं को करना पड़ा आग्रह
आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप व कई भाजपा नेता आयोजन स्थल पर थे। जब मंत्री आधी-अधूरी तैयारियों को देखकर मंत्री का पारा चढ़ा तो सांसद और भाजपा नेताओं ने मंत्री से आग्रह किया और इसके बाद शिलान्यास हो सका।
डीएम मनोज कुमार ने कहा कि खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण लेकर भेजा जाएगा। सीवीओ के निलंबन की संस्तुति के साथ शासन को रिपोर्ट भेजेंगे।
69 लाख की लागत से बनेगा पशु चिकित्सालय
विकासखंड म्याऊं के गांव नवीगंज में 69.11 लाख रुपए की लागत पशु चिकित्सालय तैयार होगा। शासन से 34.55 लाख रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बखान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक भारतीय, राणा प्रताप सिंह, एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीवीओ डॉ. मोहर सिंह सहित ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।