{"_id":"69355561980ec642330912bd","slug":"missing-man-dead-body-found-near-a-pond-in-the-village-in-budaun-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: गांव के पास तालाब किनारे पड़ा मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: गांव के पास तालाब किनारे पड़ा मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 07 Dec 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में मोहम्मदी निवासी युवक का शव रविवार सुबह गांव के बाहर तालाब किनारे पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक युवक तीन दिन से लापता था। उसकी मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदी में रविवार सुबह तालाब किनारे युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान इस्ताक अहमद (38 वर्ष) पुत्र शकील निवासी मोहम्मदी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजन और ग्रामीण उसकी लगातार खोज कर रहे थे।
Trending Videos
ग्रामीणों ने तालाब किनारे युवक का शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि इस्ताक बिना बताए घर से निकल गया था और लौटकर नहीं आया। थक-हारकर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन रविवार को उसकी मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी पहुलओं पर जांच कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर थाना बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हत्या और आत्महत्या समेत सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस ग्रामीणों और परिवारजनों से घटना से जुड़ी जानकारी कर रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल और हाल की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी।
