{"_id":"6934708fcd80d8359d0ea6dc","slug":"now-aadhaar-cards-can-be-made-in-schools-too-application-will-have-to-be-given-to-the-post-office-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152287-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: अब स्कूलों में भी बन सकेंगे आधार कार्ड, डाकघर को देना होगा आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: अब स्कूलों में भी बन सकेंगे आधार कार्ड, डाकघर को देना होगा आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sat, 06 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में अब परेशानी नहीं होगी। अब सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे विशेष रूप से स्कूली बच्चों को काफी राहत मिलेगी। जिन्हें आधार अपडेट कराने के लिए आए दिन डाकघर और आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
जिले में आधार पंजीकरण को लेकर शहर और गांव दोनों ही क्षेत्रों में भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर बच्चों के आधार अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, फोटो और पता को लेकर अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। कई बच्चों के आधार लंबे समय तक अपडेट नहीं हो पाते थे, जिससे सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति में भी दिक्कतें सामने आती थी।
इसी समस्या को दूर करने के लिए अब स्कूल स्तर पर आधार एनरॉलमेंट व अपडेट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए संबंधित स्कूलों को नजदीकी मुख्य डाकघर में एक प्रार्थना पत्र देना होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद डाकघर की टीम स्कूल का निरीक्षण करेगी और वहां आधार पंजीकरण से संबंधित पूरा सिस्टम (उपकरण, सॉफ्टवेयर, मशीनें) स्थापित कराया जाएगा। स्थापना पूरी होते ही स्कूल परिसर में ही आधार बनवाने और अपडेट कराने का कार्य शुरू किया जा सकेगा। डाकघर अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से बच्चों व अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी और बच्चों के आधार संबंधी काम समय पर हो सकेंगे। साथ ही स्कूलों में आधार प्रणाली शुरू होने से भीड़ भी नियंत्रित होगी और डाकघर के भार में कमी आएगी।
-- -- -
डाकघर से पूरा सिस्टम मिलेगा निशुल्क
-डाकघर की ओर से आधार कार्ड बनाने को लेकर पूरा सिस्टम निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए डाकघर एक भी रुपये नहीं ले रहा है। लेकिन जिस स्कूल को यह सुविधा चाहिए, वह इस सिस्टम को डाकघर से स्कूल और स्कूल से डाकघर तक आने जाने का शुल्क खुद ही वहन करना होगा।
-- -- --
वर्जन--
सरकारी हो या निजी स्कूल, जो अपने यहां पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाना या अपडेट करना चाहते है। वह मुख्य डाकघर में एक आवेदन दें। इसके बाद में पूरा सिस्टम उनके स्कूल में लगा दिया जाएगा। कर्मचारी जाकर वहां पर आधार कार्ड बनाने का काम करेंगा।
एनके दुबे, डाक अधीक्षक, मुख्य डाकघर बदायूं
Trending Videos
जिले में आधार पंजीकरण को लेकर शहर और गांव दोनों ही क्षेत्रों में भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर बच्चों के आधार अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, फोटो और पता को लेकर अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। कई बच्चों के आधार लंबे समय तक अपडेट नहीं हो पाते थे, जिससे सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति में भी दिक्कतें सामने आती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी समस्या को दूर करने के लिए अब स्कूल स्तर पर आधार एनरॉलमेंट व अपडेट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए संबंधित स्कूलों को नजदीकी मुख्य डाकघर में एक प्रार्थना पत्र देना होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद डाकघर की टीम स्कूल का निरीक्षण करेगी और वहां आधार पंजीकरण से संबंधित पूरा सिस्टम (उपकरण, सॉफ्टवेयर, मशीनें) स्थापित कराया जाएगा। स्थापना पूरी होते ही स्कूल परिसर में ही आधार बनवाने और अपडेट कराने का कार्य शुरू किया जा सकेगा। डाकघर अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से बच्चों व अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी और बच्चों के आधार संबंधी काम समय पर हो सकेंगे। साथ ही स्कूलों में आधार प्रणाली शुरू होने से भीड़ भी नियंत्रित होगी और डाकघर के भार में कमी आएगी।
डाकघर से पूरा सिस्टम मिलेगा निशुल्क
-डाकघर की ओर से आधार कार्ड बनाने को लेकर पूरा सिस्टम निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए डाकघर एक भी रुपये नहीं ले रहा है। लेकिन जिस स्कूल को यह सुविधा चाहिए, वह इस सिस्टम को डाकघर से स्कूल और स्कूल से डाकघर तक आने जाने का शुल्क खुद ही वहन करना होगा।
वर्जन
सरकारी हो या निजी स्कूल, जो अपने यहां पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाना या अपडेट करना चाहते है। वह मुख्य डाकघर में एक आवेदन दें। इसके बाद में पूरा सिस्टम उनके स्कूल में लगा दिया जाएगा। कर्मचारी जाकर वहां पर आधार कार्ड बनाने का काम करेंगा।
एनके दुबे, डाक अधीक्षक, मुख्य डाकघर बदायूं
