{"_id":"6941bc51f6f49c86dc0510a4","slug":"roadways-bus-service-from-rampur-depot-to-etawah-mainpuri-has-started-badaun-news-c-123-1-sbly1006-152953-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: इटावा-मैनपुरी के लिए रामपुर डिपो की रोडवेज बस सेवा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: इटावा-मैनपुरी के लिए रामपुर डिपो की रोडवेज बस सेवा शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
बिल्सी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रामपुर डिपो द्वारा बिल्सी होते हुए इटावा-मैनपुरी के लिए शुरू की गई रोडवेज बस सेवा से क्षेत्र के व्यापारियों एवं आमजन में खुशी है। लंबे समय से इस रूट पर सीधी बस सेवा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
एआरएम राम प्रकाश ने बताया कि यह रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 10 बजे रामपुर से रवाना होगी। मुरादाबाद, चंदौसी, बिसौली, अपराह्न 1:40 बजे बिल्सी, एटा, मैनपुरी, सैफई होते हुए शाम 6:30 बजे इटावा पहुंचेगी। इटावा पहुंचने के बाद यह बस फर्रुखाबाद व बरेली होते हुए रामपुर वापस जाएगी। वहीं अगली सुबह यही बस पुनः इसी रूट से इटावा के लिए प्रस्थान करेगी।
व्यापारियों का कहना है कि इस बस सेवा से बिल्सी सहित आसपास के क्षेत्रों का इटावा, मैनपुरी, एटा और कासगंज से सीधा संपर्क स्थापित हुआ है, जिससे व्यापार, शिक्षा एवं इलाज के लिए आने-जाने में सुविधा मिलेगी। विशेषकर गल्ला व्यापारियों को इससे काफी लाभ होने की उम्मीद है। नगर के गल्ला व्यापारी लोकेश बाबू वार्ष्णेय ने मांग उठाई कि उक्त बस की वापसी भी इटावा से बिल्सी, चंदौसी, मुरादाबाद होते हुए सीधे रामपुर की जाए, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने रामपुर से आगरा के लिए भी एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग की है।
Trending Videos
एआरएम राम प्रकाश ने बताया कि यह रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 10 बजे रामपुर से रवाना होगी। मुरादाबाद, चंदौसी, बिसौली, अपराह्न 1:40 बजे बिल्सी, एटा, मैनपुरी, सैफई होते हुए शाम 6:30 बजे इटावा पहुंचेगी। इटावा पहुंचने के बाद यह बस फर्रुखाबाद व बरेली होते हुए रामपुर वापस जाएगी। वहीं अगली सुबह यही बस पुनः इसी रूट से इटावा के लिए प्रस्थान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों का कहना है कि इस बस सेवा से बिल्सी सहित आसपास के क्षेत्रों का इटावा, मैनपुरी, एटा और कासगंज से सीधा संपर्क स्थापित हुआ है, जिससे व्यापार, शिक्षा एवं इलाज के लिए आने-जाने में सुविधा मिलेगी। विशेषकर गल्ला व्यापारियों को इससे काफी लाभ होने की उम्मीद है। नगर के गल्ला व्यापारी लोकेश बाबू वार्ष्णेय ने मांग उठाई कि उक्त बस की वापसी भी इटावा से बिल्सी, चंदौसी, मुरादाबाद होते हुए सीधे रामपुर की जाए, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने रामपुर से आगरा के लिए भी एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग की है।
