सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Roadways buses are not stopping at local stops, increasing the difficulties of passengers.Roadways buses are not stopping at local stops, increasing the difficulties of passengers.

Budaun News: लोकल स्टॉपेज पर नहीं रुक रहीं रोडवेज बसें, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Updated Sat, 06 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
Roadways buses are not stopping at local stops, increasing the difficulties of passengers.Roadways buses are not stopping at local stops, increasing the difficulties of passengers.
स्टॉप पर खड़ा यात्री, तेज गति से निकल गई रोडवेज की बस। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। शहर से चंदाैसी तक रोडवेज की बसों को सरकार ने सभी निर्धारित स्टॉपेज पर रुकने के आदेश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। इन दिनों रोडवेज बसें केवल वजीरगंज, सैदपुर, बिसौली, फैजगंज जैसे स्टॉप पर तो रुकती हैं, लेकिन बीच के लोकल स्टॉपेजों को अनदेखा किया जा रहा है। सिलहरी, बनकोटा, रहेडिया, दिसौलीगंज, मई बसई जैसे स्टॉपेज पर बसों का न रुकना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।
Trending Videos


यात्रियों का कहना है कि यदि वे दिल्ली या देहरादून या फिर मुरादाबाद जाने को स्टॉप पर खड़े हो तो उनकाे रहेडिया स्टॉप से बस मिलना बहुत मुश्किल हो जाती है। बस तभी रुकती है जब सवारी को उतारना होता है। ऐसे में जो लोग बस में सवार हो जाते हैं और उनको भटपुरा जाना हो तो किराया मुडिया धुरेकी का लेना होता है। ओरछी उतरने वालों को चंदौसी का टिकट दिया जाता है। परिचालक स्टॉप न होने की बात कहकर टिकट पर अधिक रुपये लेते हैं। कुछ परिचालक तो लोकल स्टॉप से सवारियां बैठाकर उनसे रुपये तो लेते हैं लेकिन टिकट नहीं देते। ऐसे में रुपये परिचालकों की जेब में ही जाते हैं। इससे न केवल समय बर्बाद होता है बल्कि उन्हें अतिरिक्त किराया भी चुकाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

------

चंदौसी से गांव लौट रहे थे। परिचालक से रहेडिया का टिकट मांगा तो सैदपुर का टिकट दिया गया। पूछने पर बताया कि रहेडिया पर उनकी बस का स्टॉप नहीं है। रुपये भी अधिक देने पड़े और चार किलोमीटर दूर जाकर उतारा गया। जिससे उनको टेंपो से लौटकर आना पड़ा। -महेंद्र पाल, यात्री



मुरादाबाद जाने को एक घंटे से स्टैंड पर खड़े हैं। रोडवेज की बस तेजी से निकल जा रहीं हैं। चालक बसों को रोकते ही नहीं हैं। जबकि रहेडिया को स्टॉप बनाया गया है। चालकों की मनमानी से यात्री परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।- संजय कुमार


इस तरह की शिकायतें उनके पास तक नहीं आईं हैं। अगर बसें लोकल स्टॉपेज पर नहीं रुक रही हैं तो मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। राजेश पाठक, एआरएएम बदायूं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed