{"_id":"6935ca8db5f13aa8ac067e24","slug":"teamwork-has-completed-96-of-sirs-work-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152384-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: टीम वर्क से एसआईआर का 96 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: टीम वर्क से एसआईआर का 96 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा
विज्ञापन
दातागंज तहसील में महिला बीएलओ को सम्मानित करते कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी व डीएम अवनीश राय। सूचन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में चल रही एसआईआर प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस अभियान में निर्धारित कुल लगभग 24 लाख मतदाताओं का एसआईआर किया जाना है। चुनाव आयोग ने 11 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि तय की है। रविवार को करीब 96 प्रतिशत काम पूरा हो गया। इस दौरान बेहतर काम करने वाले बीएलओ व कर्मचारियों को डीएम अवनीश राय व कमिश्नर बरेली भूपेंद्र एस चौधरी के स्तर से सम्मानित भी किया जा रहा है।
जिला प्रशासन, बीएलओ, सुपरवाइजरों और निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, सतत निगरानी और टीम वर्क के परिणामस्वरूप अब तक कुल 96 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि शेष 4 फीसदी कार्य भी निर्धारित तिथि से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी अवनीश राय की अगुवाई में लगातार समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें लापरवाही पर चेतावनी दी गई और बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया गया। एडीएम एफआर डॉ वैभव शर्मा व सभी एसडीएम स्तर पर भी टीमों ने क्षेत्रवार फीडबैक लेकर प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ और संबंधित कर्मियों को प्रशासन द्वारा लगातार सम्मानित किया जा रहा है। (संवाद)
नए वोटरों के पंजीकरण पर विशेष जोर
एसआईआर के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं, स्थान परिवर्तन वालों तथा मृतकों के नाम विलोपन सहित सभी आवश्यक संशोधनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे निर्धारित समय के भीतर अपना विवरण बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
कड़ी मेहनत व टीम वर्क से एसआईआर का लगभग 96 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसके लिए रात व दिन लगातार काम किया है। अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका हौंसला भी बढ़ाया गया है।- अवनीश राय, डीएम
Trending Videos
जिला प्रशासन, बीएलओ, सुपरवाइजरों और निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, सतत निगरानी और टीम वर्क के परिणामस्वरूप अब तक कुल 96 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि शेष 4 फीसदी कार्य भी निर्धारित तिथि से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी अवनीश राय की अगुवाई में लगातार समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें लापरवाही पर चेतावनी दी गई और बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया गया। एडीएम एफआर डॉ वैभव शर्मा व सभी एसडीएम स्तर पर भी टीमों ने क्षेत्रवार फीडबैक लेकर प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ और संबंधित कर्मियों को प्रशासन द्वारा लगातार सम्मानित किया जा रहा है। (संवाद)
नए वोटरों के पंजीकरण पर विशेष जोर
एसआईआर के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं, स्थान परिवर्तन वालों तथा मृतकों के नाम विलोपन सहित सभी आवश्यक संशोधनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे निर्धारित समय के भीतर अपना विवरण बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
कड़ी मेहनत व टीम वर्क से एसआईआर का लगभग 96 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसके लिए रात व दिन लगातार काम किया है। अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका हौंसला भी बढ़ाया गया है।- अवनीश राय, डीएम
