{"_id":"6940622172bfeff50100d40e","slug":"the-construction-of-the-ganga-expressway-is-in-its-final-stages-with-a-target-set-to-complete-the-work-by-december-31st-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152894-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में, 31 दिसंबर तक काम पूरा करने का मिला लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में, 31 दिसंबर तक काम पूरा करने का मिला लक्ष्य
विज्ञापन
जिले में बनकर तैयार हुआ गंगा एक्सप्रेस-वे। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिले से होकर गुजर रहे बहुप्रतीक्षित गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। निर्माणदायी संस्था के अनुसार आगामी 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। करीब 95 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे जनपद के विकास, आवागमन और आर्थिक गतिविधियों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है।
जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे पर वजीरगंज, बिनावर और दातागंज के समीप तीन स्थानों पर चढ़ाव-उतार (इंटरचेंज) का निर्माण किया जा रहा है। इन तीनों स्थानों से ही एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का प्रवेश और निकास होगा। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जगहों पर टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं, जहां टोल टैक्स अदा करने के बाद ही वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से इन तीनों इंटरचेंज के पास पुलिस चौकियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे के संचालन के बाद पुलिस बल की तैनाती कर यातायात नियंत्रण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
चोरी-छिपे एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश कर रहे वाहन
हालांकि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है और एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है, बावजूद इसके कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी अवैध कट बंद करा दिए गए हैं, फिर भी चोरी-छिपे एक्सप्रेस-वे पर वाहन प्रवेश कर रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। लापरवाही के चलते कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि एक्सप्रेस-वे के विधिवत शुभारंभ से पहले उस पर प्रवेश न करें और यातायात नियमों का पालन करें। नियमों की अनदेखी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है।
गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अभी चल रहा है ऐसे में वाहन सवार उस पर सफर न करें, नहीं तो हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। जिले में तीन जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए हैं। 31 दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। - अवनीश राय, डीएम
Trending Videos
जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे पर वजीरगंज, बिनावर और दातागंज के समीप तीन स्थानों पर चढ़ाव-उतार (इंटरचेंज) का निर्माण किया जा रहा है। इन तीनों स्थानों से ही एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का प्रवेश और निकास होगा। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जगहों पर टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं, जहां टोल टैक्स अदा करने के बाद ही वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से इन तीनों इंटरचेंज के पास पुलिस चौकियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे के संचालन के बाद पुलिस बल की तैनाती कर यातायात नियंत्रण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
चोरी-छिपे एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश कर रहे वाहन
हालांकि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है और एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है, बावजूद इसके कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी अवैध कट बंद करा दिए गए हैं, फिर भी चोरी-छिपे एक्सप्रेस-वे पर वाहन प्रवेश कर रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। लापरवाही के चलते कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि एक्सप्रेस-वे के विधिवत शुभारंभ से पहले उस पर प्रवेश न करें और यातायात नियमों का पालन करें। नियमों की अनदेखी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है।
गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अभी चल रहा है ऐसे में वाहन सवार उस पर सफर न करें, नहीं तो हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। जिले में तीन जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए हैं। 31 दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। - अवनीश राय, डीएम
