{"_id":"693c649e98b99f41fc06d717","slug":"the-training-building-is-ready-in-asrasi-teachers-will-receive-their-training-there-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152690-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: असरासी में बाइट भवन तैयार, यहीं मिलेगी शिक्षकों को ट्रेनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: असरासी में बाइट भवन तैयार, यहीं मिलेगी शिक्षकों को ट्रेनिंग
विज्ञापन
असरासी में बनी बाइट का भवन। संवाद
विज्ञापन
कादरचौक। क्षेत्र के गांव असरासी में बाइट (ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन) भवन का निर्माण पूरा हो गया है। लंबे समय से निर्माणाधीन यह भवन शिक्षकों के लिए उपयोगी साबित होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, भवन को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने की अब तैयारी शुरू की जा रही है।
जिले के शिक्षकों को किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण, कार्यशाला या क्षमता-वृद्धि कार्यक्रमों के लिए जिला मुख्यालय स्थित डायट बदायूं जाना पड़ता था। इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखते शासन की ओर से कादरचौक ब्लॉक में डायट की तर्ज पर बाइट बनाने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर कादरचौक, उझानी ब्लॉक के शिक्षकों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेंगी। अधिकारियों ने बताया कि असरासी में बने इस बाइट भवन में आधुनिक प्रशिक्षण हॉल, स्मार्ट कक्षाएं, बैठक कक्ष, संसाधन केंद्र व सुविधाजनक बैठने की व्यवस्था तैयार की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी उपकरणों का उपयोग बढ़ाने पर भी फोकस रहेगा, ताकि शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों के अनुरूप तैयार किया जा सके। इससे जिले की बुनियादी शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।
Trending Videos
जिले के शिक्षकों को किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण, कार्यशाला या क्षमता-वृद्धि कार्यक्रमों के लिए जिला मुख्यालय स्थित डायट बदायूं जाना पड़ता था। इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखते शासन की ओर से कादरचौक ब्लॉक में डायट की तर्ज पर बाइट बनाने के निर्देश दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर कादरचौक, उझानी ब्लॉक के शिक्षकों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेंगी। अधिकारियों ने बताया कि असरासी में बने इस बाइट भवन में आधुनिक प्रशिक्षण हॉल, स्मार्ट कक्षाएं, बैठक कक्ष, संसाधन केंद्र व सुविधाजनक बैठने की व्यवस्था तैयार की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी उपकरणों का उपयोग बढ़ाने पर भी फोकस रहेगा, ताकि शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों के अनुरूप तैयार किया जा सके। इससे जिले की बुनियादी शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।
