{"_id":"693dac2279d7d775870e30c0","slug":"the-water-corporation-is-laying-pipelines-at-a-shallow-depth-raising-concerns-about-potential-bursts-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152745-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जल निगम कम गहराई में बिछा रहा पाइप लाइन, रहेगी फटने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जल निगम कम गहराई में बिछा रहा पाइप लाइन, रहेगी फटने की आशंका
विज्ञापन
इस्लामनगर में डाली जा रहीं जल निगम की ओर से पाइप लाइनें। संवाद
विज्ञापन
इस्लामनगर। कस्बे में जल निगम अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन बिछा रहा है। आरोप है पाइप लाइनें निर्धारित गहराई एक मीटर में नहीं डाली जा रहीं। इससे उनके फटने की आशंका बनी रहेगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मानक के अनुसार पाइप लाइन डालने को कहा तो कर्मचारियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया।
कस्बे में जल निगम पेयजल आपूर्ति के लिए सड़कों को खोदकर अंडरग्राउंड पाइप लाइनें बिछा रहा है। इन्हीं पाइप लाइनों से घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। पाइप लाइन डाले जाने के कारण पूरे कस्बे की सड़कें खुदी पड़ी हैं। लंबे समय से चल रहे इस काम के कारण जगह-जगह लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टंकी मोहल्ले में आजाद चौक से टंकी की तरफ पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। वह मानक के अनुसार गहरी नहीं हैं।
मोहल्ले वासियों व सभासद का कहना है कि एक से दो फुट गहरी नाली खोदकर ही पाइप डाल रहे हैं। इस मार्ग पर बाहरी ट्रैफिक रहता है। इससे कम गहराई में पड़ी लाइनें फटेंगी और पानी का रिसाव होगा। आगे उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मोहल्ले के लोगों से इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। लोगों ने कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
एक मीटर गहराई में पाइप लाइन पड़नी है। अगर, ऐसा नहीं किया जा रहा है तो गलत है। मौके पर जाकर जानकारी लेंगे। मानक के अनुरूप पाइप लाइन नहीं डाली गई तो दोबारा पाइप लाइन डालनी होगी। - हरेंद्र सिंह, जेई, जलनिगम, बदायूं
Trending Videos
कस्बे में जल निगम पेयजल आपूर्ति के लिए सड़कों को खोदकर अंडरग्राउंड पाइप लाइनें बिछा रहा है। इन्हीं पाइप लाइनों से घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। पाइप लाइन डाले जाने के कारण पूरे कस्बे की सड़कें खुदी पड़ी हैं। लंबे समय से चल रहे इस काम के कारण जगह-जगह लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टंकी मोहल्ले में आजाद चौक से टंकी की तरफ पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। वह मानक के अनुसार गहरी नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले वासियों व सभासद का कहना है कि एक से दो फुट गहरी नाली खोदकर ही पाइप डाल रहे हैं। इस मार्ग पर बाहरी ट्रैफिक रहता है। इससे कम गहराई में पड़ी लाइनें फटेंगी और पानी का रिसाव होगा। आगे उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मोहल्ले के लोगों से इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। लोगों ने कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
एक मीटर गहराई में पाइप लाइन पड़नी है। अगर, ऐसा नहीं किया जा रहा है तो गलत है। मौके पर जाकर जानकारी लेंगे। मानक के अनुरूप पाइप लाइन नहीं डाली गई तो दोबारा पाइप लाइन डालनी होगी। - हरेंद्र सिंह, जेई, जलनिगम, बदायूं
